img-fluid

गाजा में हालात बेकाबू, भूख से मचा हाहाकार; UN के दफ्तर और रसोईघर तक लूटे

May 02, 2025

नई दिल्‍ली। गाजा पट्टी (Gaza Strip) में हालात दिन-ब-दिन बदतर होते जा रहे हैं। इजरायल द्वारा दो महीने पहले खाद्य आपूर्ति बंद (Food Supply Closed) किए जाने के बाद भूख अब खुलेआम दिखने लगी है। बुधवार को कम से कम 5 जगहों पर लूटपाट की घटनाएं हुईं, इनमें सामुदायिक रसोईघर, व्यापारियों की दुकानों और संयुक्त राष्ट्र की राहत एजेंसी UNRWA के मुख्य दफ्तर को भी निशाना बनाया गया।

फिलिस्तीनी NGO नेटवर्क के निदेशक अमजद अल-शावा ने कहा, “ये घटनाएं दिखाती हैं कि गाजा में हालात कितने गंभीर हो चुके हैं। UNRWA की वरिष्ठ अधिकारी लुईस वॉटरिज के अनुसार, बुधवार रात हजारों विस्थापितों ने गाजा सिटी स्थित एजेंसी परिसर में घुसकर दवाएं लूट लीं और कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया।



उन्होंने कहा, “पूरे सिस्टम के ढह जाने के बाद यह लूटपाट चौंकाने वाली नहीं है। यह उस समाज की तस्वीर है जिसे लंबे समय से घेराबंदी और हिंसा के जरिए घुटनों पर ला दिया गया है।”

हमास का बचाव
हमास के गाजा स्थित मीडिया कार्यालय के निदेशक इस्माइल अल-थवाबता ने कहा, “ये घटनाएं कुछ व्यक्तियों की हरकत हैं और फिलिस्तीनी समाज के मूल्यों को नहीं दर्शातीं।” उन्होंने दावा किया कि स्थानीय प्रशासन इन मामलों की जांच कर रहा है और शांति बनाए रखने की कोशिशें जारी हैं।

मौजूदा हालात
इजरायली हमले जारी हैं। गुरुवार को हवाई हमलों में कम से कम 12 लोगों की मौत हुई। इस साल जनवरी की अस्थायी युद्धविराम के बाद हमास ने पुलिस तैनात की थी, लेकिन मार्च से इजरायल द्वारा बड़े स्तर पर दोबारा हमले शुरू करने के बाद उसकी मौजूदगी कमजोर हो गई है।

Share:

  • भोपाल में 25 स्थानों पर प्रदर्शन

    Fri May 2 , 2025
    भोपाल लव जिहाद…. सडक़ों पर उतरी महिलाएं… भोपाल। भोपाल में हिंदू समाज की लड़कियों और महिलाओं को लव जिहाद के षड्यंत्रों में फंसाने की बढ़ती घटनाओं के विरोध में आज भोपाल में हिंदू महिलाएं सडक़ों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन करेंगी। सकल हिंदू समाज के बैनर तले होने वाले इस प्रदर्शन में हजारों की संख्या में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved