img-fluid

नेपाल में बेकाबू हुई स्थिति! प्रदर्शनकारियों ने पूर्व पीएम को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, शेर बहादुर देउबा की हालत नाजुक

September 09, 2025

काठमांडू। नेपाल में प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री और नेपाली कांग्रेस अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा (Sher Bahadur Deuba) और उनकी पत्नी आरजू राणा देउबा पर हमला किया है। आरजू देउबा (Arzoo Deuba) नेपाल की विदेश मंत्री हैं। हमले के दौरान प्रदर्शनकारियों ने नेपाल के दोनों वरिष्ठ नेताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इससे दोनों नेता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो में शेर बहादुर देउबा के शरीर पर खून लगे हुए देखा जा सकता है।

प्रदर्शनकारियों ने काठमांडू में नेपाल के वित्त मंत्री और उप प्रधानमंत्री विष्णु प्रसाद पौडेल को भी पीटा है। पौडेल को एक गली में घेरकर पीटा गया। इस घटना का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक प्रदर्शनकारी पौडेल को लात मारते हुए दिखता है। इसके बाद प्रदर्शनकारी पौडेल को पकड़कर अपने साथ ले जाते हुए दिखाई दिए। अभी तक साफ नहीं हो सका है कि पौडेल कहां हैं और उनकी हालत कैसी है।


प्रदर्शन में शामिल गुस्साए युवाओं ने सिंह दरबार परिसर, संसद भवन और वरिष्ठ राजनीतिक नेताओं के निजी आवासों को भी निशाना बनाया और आगजनी व तोड़फोड़ की। पार्टी कार्यालयों और पुलिस थानों को भी नहीं बख्शा गया, दिन भर तोड़फोड़ की लगातार खबरें आ रही हैं। काठमांडू में प्रमुख सरकारी और राजनीतिक स्थलों पर प्रदर्शनकारियों के बढ़ते जाने के कारण अधिकारी हिंसा को नियंत्रित करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने देश में जारी सरकार विरोधी जबर्दस्त प्रदर्शनों के मद्देनजर मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। ओली ने सैकड़ों प्रदर्शनकारियों द्वारा सरकार विरोधी नारे लगाते हुए उनके कार्यालय में घुसने के कुछ ही देर बाद पद छोड़ दिया। ओली के इस्तीफे से कुछ घंटे पहले प्रदर्शनकारियों ने सोमवार की मौतों की जवाबदेही की मांग करते हुए बालकोट स्थित नेपाली नेता के निजी आवास में आग लगा दी थी। सोशल मीडिया साइट पर सरकार के प्रतिबंध के खिलाफ सोमवार को हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों में कम से कम 19 लोग मारे गए थे। विरोध प्रदर्शनों के बाद, सरकार ने सोशल मीडिया साइट से प्रतिबंध कल रात हटा लिया।

नेपाली कांग्रेस के समर्थन से जुलाई 2024 से प्रधानमंत्री के रूप में अपना चौथा कार्यकाल पूरा कर रहे ओली पर इस हिंसा के बाद लगातार दबाव बढ़ रहा था। प्रदर्शनकारियों ने उनके प्रशासन पर निहत्थे प्रदर्शनकारियों के खिलाफ घातक बल प्रयोग को अधिकृत करने का आरोप लगाया था। उन्होंने 2015-16, 2018-21, और 2021 में कुछ समय के लिए और फिर जुलाई 2024 से मंगलवार को अपने पद से हटने तक पद संभाला था।

Share:

  • नेपाल में प्रधानमंत्री के बाद राष्ट्रपति ने भी दिया इस्तीफा, राजधानी समेत कई शहरों में हालात तनावपूर्ण

    Tue Sep 9 , 2025
    नई दिल्ली: नेपाल (Nepal) में बीते दिन से हिंसा, पथराव, आगजनी और तोड़फोड़ का दौर जारी है. नेपाल में हिंसक घटनाओं के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने पद से इस्तीफा दे दिया. सेना का एक हेलिकॉप्टर उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले गया है. इसके तुरंत बाद खबर आई कि राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved