
इंदौर। इंदौर (Indore) में साल ख़त्म होने की साथ ही पुलिस अपने पेंडिंग केस की जांच भी ख़त्म कर रही है। इसी का असर है इंदौर में एक ही दिन में 6 थानों में 6 साइबर अपराधों (cybercrime cases) में एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें डिजिटल अरेस्ट सहित अलग अलग तरीके के की गई ठगी और धोखाधड़ी की वारदाते शामिल है, फिलहाल पुलिस सभी मामलों में जांच कर रही है।
इंदौर में पिछले 24 घंटो में 6 थानों पर 6 साइबर फ्रॉड की शिकायते दर्ज की है, इसमें एक डिजिटल अरेस्ट का मामला भी शामिल है, दरअसल लसूड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति को 6 घंटे तक वीडियो कॉल पर डिजिटल अरेस्ट कर उनसे 5 लाख रूपए अलग अलग खातों में जमा करवा लिए गए।
पहले फरयादी को बोला गया की एक मामले में उनके खाते में 20 करोड़ रूपए का ट्रांजेक्शन हुआ है, जिसके बाद उन्हें लिंक भेजकर डिजिटल अरेस्ट कर लिया गया, वही भवरकुवा और बाणगंगा में थाने में क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगी की गई। रावजी बाजार थाने में ऑनलाइन लॉटरी के नाम पर 1 लाख से अधिक की ठगी हुई है। अन्य थाना क्षेत्रों में भी इस तरह की ठगी और धोखाधड़ी की शिकायते मिली है, पिछले 24 घंटे में दर्ज की गयी इन शिकायतों की जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved