img-fluid

नूंह हिंसा में छह लोगों की मौत हो गई और 116 गिरफ्तार : मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर

August 02, 2023


चंडीगढ़ । हरियाणा के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Haryana) मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने बुधवार को कहा कि नूंह हिंसा में (In Nuh Violence) छह लोगों की मौत हो गई (Six People Killed) और इस मामले में 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया (116 People Arrested) । उन्होंने कहा कि मृतकों में होम गार्ड के दो जवान और चार आम नागरिक हैं। उन्होंने लोगों से शांति की अपील की है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा पुलिस की 30 कंपनियां और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 20 कंपनियां तैनात की गई हैं। उनमें से 14 कंपनियां नूंह में तैनात की गई हैं, जहां कोई नई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा, “हिंसा करने वालों की जल्द ही पहचान कर ली जाएगी।”

राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने मीडिया को बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। “हमने हरियाणा पुलिस की 30 कंपनियां और केंद्रीय बलों की 20 कंपनियां तैनात की हैं। हम सोशल मीडिया पर भी नजर रख रहे हैं। अब तक 41 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। अकेले नूंह में 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिंसा पर खट्टर से बात की।

मुस्लिम बहुल नूंह जिले में दो समूहों के बीच झड़प देखी गई। पुलिस ने कहा कि लड़ाई तब शुरू हुई जब विश्व हिंदू परिषद की ‘बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा’ को नूंह में खेड़ला मोड़ के पास एक समूह ने रोक दिया और जुलूस पर पथराव किया गया। कुछ पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गये। इसके बाद मंगलवार को गुरुग्राम के बादशाहपुर इलाके में दुकानों में आग लगा दी गई।

Share:

  • नूंह हिंसा: VHP की रैलियों पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, 3 राज्य सरकारों को नोटिस 

    Wed Aug 2 , 2023
    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के बाद विश्व हिंदू परिषद द्वारा निकाली जा रही रैलियों पर रोक लगाने से बुधवार को इनकार कर दिया। हालांकि कोर्ट ने साथ ही केंद्र समेत उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली की राज्य सरकारों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि नूंह में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved