img-fluid

छह बार की वर्ल्ड चैंपियन ने रिटायरमेंट की अफवाहों पर दिया बड़ा बयान, कहा- मैंने संन्यास नहीं लिया…

January 25, 2024

नई दिल्ली: छह बार की वर्ल्ड चैंपियन (six-time world champion) और 2012 लंदन ओलंपिक पदक विजेता (2012 London Olympics medalists) मैरी कोम (mary kom) ने मुक्केबाजी को अलविदा नहीं कहा (Didn’t say goodbye to boxing) है. उनके रिटायरमेंट की खबरें (retirement news) मीडिया में सामने आई थीं. उन अफवाहों पर इस दिग्गज मुक्केबाज ने विराम लगा दिया है. मैरी कॉम ने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है. उन्होंने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, “मीडिया के दोस्तों, मैंने अभी तक संन्यास की घोषणा नहीं की है. मेरी बात को गलत तरीके से सामने रखा गया है. जब भी मुझे इसकी घोषणा करनी होगी, मैं खुद मीडिया के सामने आऊंगी. मैंने कुछ मीडिया रिपोर्ट्स देखी हैं जिनमें कहा गया है कि मैंने संन्यास की घोषणा कर दी है जो सच नहीं है.”

मैरी कॉम ने आगे कहा, “मैं 24 जनवरी को डिब्रूगढ़ में एक स्कूल के कार्यक्रम में भाग ले रही थी, जहां मैं बच्चों को प्रेरित कर रही थी और मैंने कहा कि मुझमें अभी भी खेलों में उपलब्धि हासिल करने की भूख है, लेकिन ओलंपिक में उम्र की सीमा मुझे भाग लेने की अनुमति नहीं देती है, हालांकि मैं अपने खेल को जारी रख सकती हूं.”


उन्होंने आगे कहा कि वह अभी भी अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रही हैं और जब भी वह रिटायरमेंट का ऐलान करेंगी सभी को सूचित करेंगी. इससे पहले खबरें आई थीं कि 41 वर्षीय मैरी कॉम ने संन्यास ले लिया है. क्योंकि इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (IBA) के नियमों के अनुसार वह उच्च स्तरीय कॉम्पिटिशन में भाग नहीं ले सकतीं. आईबीए के अनुसार, पुरुष और महिला बॉक्सर 40 की उम्र तक ही बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकते हैं.

मैरी कॉम ने एक इवेंट के दौरान कहा था कि उनमें अभी भी उच्च स्तरीय टूर्नामेंट खेलने की भूख है, लेकिन एज लिमिट के कारण उनका करियर अंत की ओर चला गया है. उन्होंने कहा था, “मैंने अपने जीवन में सब कुछ हासिल कर लिया है. मुझमें अभी भी कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेने की भूख है, लेकिन दुर्भाग्यवश एज लिमिट के कारण मैं किसी भी कॉम्पिटिशन में हिस्सा नहीं ले सकती. मैं और खेलना चाहती हूं, लेकिन मुझे रिटायर होना पड़ेगा.”

Share:

  • सिंगरौली एसडीएम असवन राम चितवन को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हटाया

    Thu Jan 25 , 2024
    भोपाल/सिंगरौली । मुख्यमंत्री मोहन यादव ने (By Chief Minister Mohan Yadav) सिंगरौली एसडीएम (Singrauli SDM) असवन राम चितवन (Aswan Ram Chitwan) को हटा दिया (Removed) । मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक एसडीएम के एक महिला कर्मचारी से अपने जूते के लेस बंधवाने का मामला सामने आया है। इस मामले को मुख्यमंत्री मोहन यादव […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved