img-fluid

लगातार छठे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव नहीं, जानिए क्‍या है भाव

October 08, 2020

नई दिल्‍ली। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत में बढ़ोतरी के बावजूद घरेलू बाजार में तेल की कीमत में बदलाव नहीं हुआ है। तेल विपणन कंपनियों ने लगातार छठे दिन पेटोल-डीजल के दाम में गुरुवार को कोई बढ़ोतरी नहीं की है।

इंडियन ऑयन की वेबसाइट के मुताबिक दिल्‍ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल पूर्ववत क्रमश: 81.06 रुपये, 87.74 रुपये, 84.14 रुपये और 82.59 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर मिल रहा है। वहीं, डीजल की कीमत भी क्रमश: 70.46 रुपये, 76.86 रुपये, 75.95 रुपये और 73.99 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

इसी तरह देश के अन्‍य प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत पूर्ववत क्रमश: नोएडा में 81.58 रुपये, रांची में 80.73 रुपये, लखनऊ में 81.48 रुपये और पटना में 83.73 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल की कीमत भी क्रमश: नोएडा में 71.00 रुपये, रांची में 74.58 रुपये, लखनऊ में 70.91 रुपये और पटना में 76.10 रुपये प्रति लीटर है।

 

मध्यप्रदेश के चारों शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं-

भोपाल –
पेट्रेल – 88.50 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 77.82 रुपये प्रति लीटर

इंदौर –
पेट्रेल – 88.58 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 78.30 रुपये प्रति लीटर

ग्वालियर –
पेट्रेल – 88.67 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 78.33 रुपये प्रति लीटर

जबलपुर –
पेट्रेल – 88.65 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 77.98 रुपये प्रति लीटर

उज्जैन –
पेट्रेल – 89.07 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 78.37 रुपये प्रति लीटर (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • टीम में अतिरिक्त बल्लेबाज की जरूरत नहीं : स्टीफन फ्लेमिंग

    Thu Oct 8 , 2020
    अबू धाबी। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ मिली 10 रन की हार के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा है कि टीम में अतिरिक्त बल्लेबाज की जरूरत नहीं है, क्योंकि पहले से ही उनके लाइनअप में पर्याप्त बल्लेबाज हैं। केकेआर द्वारा दिये गए 168 रनों के लक्ष्य का पीछा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved