
मर्सीसाइड। बचपन में सुनी जलपरियों की कहानी का सच आखिर क्या है? क्या समुद्र के नीचे एक और अलग दुनिया है? ये सवाल अक्सर दिमाग में घूमते हैं, लेकिन हाल ही में यूके के लिवरपुल में मर्सीसाइड (Merseyside in Liverpool, UK) स्थित बीच पर मिले एक कंकाल (Skeleton) ने चौंका दिया है. ये कंकाल (Skeleton) इंसान (human) की तरह भी दिख रहा था और मछली(Fish) की तरह भी.
दरअसल, मर्सीसाइड(Merseyside) स्थित बीच पर परिवार के साथ घूमने आईं क्रिस्टी जोंस (christy jones) को ये कंकाल(Skeleton) दिखाई दिया. उन्होंने बताया कि एक जून को वे पिकनिक मनाने के लिए यहां आईं थीं. वे परिवार के साथ समुद्र के किनारे मौज-मस्ती कर रहीं थीं, तभी उनकी नजर एक बेहद अजीबोगरीब चीज पर पड़ी.
वे इसे देखकर काफी हैरान थीं. ऐसी चीज उन्होंने पहले कभी नहीं देखी थी. वहां एक हड्डियों का ढ़ांचा था, जो बेहद ही अजीब दिखाई दे रहा था. क्रिस्टी ने कहा कि जब पास जाकर देखा तो वह एक कंकाल था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved