
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि स्किल इंडिया मिशन (Skill India Mission) के जरिए ‘वोकल फॉर लोकल’ (Vocal for Local) आदिवासी कला कौशल (Tribal Art Skills) को आय का साधन बना रहा है (Is making Means of Income) ।
दशकों पुराने क़ानून जो आदिवासी लोगों को बांस जैसी वन-उपज को काटने से रोकते थे, हमने उन्हें बदलकर वन-उपज पर अधिकार दिए।वन उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए सरकार नए प्रयास कर रही है। 8 साल पहले तक केवल 12 वनोपज की MSP पर खरीद होती थी लेकिन आज MSP की खरीद लिस्ट में करीब-करीब 90 उत्पादों को वनोपज के रूप में शामिल किया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved