img-fluid

Skoda के ग्राहकों झटका, कंपनी ने बढ़ाए इस गाड़ी के दाम, जानें नई कीमतें

November 11, 2022

नई दिल्ली । चेक गणराज्य की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Skoda Auto India ने भारतीय बाजार में हाल ही में लॉन्च की गई अपनी नई मिड-साइज सेडान Slavia (स्लाविया) की कीमतें बढ़ा दी हैं। कंपनी ने वैरिएंट्स के आधार पर नई Skoda Slavia की कीमतों में 40,000 रुपये तक का इजाफा किया है। इसे इस साल फरवरी में 10.69 लाख रुपये से 17.79 लाख रुपये तक की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। कंपनी ने हाल ही में कुशाक मिड-साइज एसयूवी की कीमतों में भी 60,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। यहां हम आपको 2022 स्कोडा स्लाविया के हर वैरिएंट की नई और पुरानी दोनों कीमतों के बारे में बता रहे हैं।

स्कोडा स्लाविया चेक कार निर्माता का कुशाक के बाद फॉक्सवैगन समूह की नई इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के तहत दूसरा उत्पाद है। स्कोडा स्लाविया की कीमतें वैरिएंट के आधार पर 40,000 रुपये तक बढ़ गई हैं। 2022 स्कोडा स्लाविया की एक्स-शोरूम कीमत अब 11.29 लाख रुपये से 18.39 लाख रुपये है। स्लाविया के एक्टिव और एम्बिशन वैरिएंट 30,000 रुपये महंगा हुआ है। जहां स्टाइल 1.5-लीटर AT वैरिएंट की कीमत में मामूली बढ़ोतरी हुई है, वहीं एम्बिशन AT ट्रिम की कीमत में 40,000 रुपये का इजाफा हुआ है।


स्कोडा स्लाविया की वैरिएंट्स के आधार पर नई एक्स-शोरूम कीमतें:

वैरिएंटपुरानी कीमत (रुपये)नई कीमत (रुपये)अंतर (रुपये)
Active MT10.99 लाख11.29 लाख30,000
Ambition MT12.69 लाख12.99 लाख30,000
Ambition AT13.89 लाख14.29 लाख40,000
Style NSR MT13.99 लाख14.19 लाख20,000
Style MT14.39 लाख14.69 लाख30,000
Style AT15.79 लाख15.89 लाख10,000
Style 1.5 MT16.79 लाख16.99 लाख20,000
Style 1.5 DSG18.39 लाख18.39 लाख

वैरिएंट और इंजन ऑप्शन
स्कोडा स्लाविया सेडान चेक कार निर्माता के MQB प्लेटफॉर्म पर आधारित है जो Kushaq (कुशाक) एसयूवी में भी इस्तेमाल किया गया है। Skoda Slavia का 1.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन तीनों ट्रिम्स – Active (एक्टिव), Ambition (एम्बिशन) और Style (स्टाइल) में स्टैंडर्ड तौर पर मिलता है। जबकि 1.5-लीटर स्लाविया सिर्फ टॉप स्टाइल वैरिएंट में उपलब्ध है।

1.0-लीटर इंजन
Skoda Slavia सेडान कार 1.0-लीटर इंजन 113 bhp का पावर और 175 Nm का टार्क जेनरेट करता है। मैनुअल और एटी यूनिट दोनों के साथ, यह लगभग 10.1 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने का दावा करता है। एटी मॉडल में दो ड्राइव मोड – नॉर्मल और स्पोर्ट भी मिलते हैं।

1.5-लीटर इंजन
वहीं, ज्यादा पावरफुल स्कोडा स्लाविया का 1.5-लीटर टीएसआई इंजन 150 hp का पावर और 250 Nm का टार्क जेनरेट करता है। यह इसे इस समय देश की सबसे पावरफुल पेट्रोल मिड-साइज सेडान बनाता है। स्कोडा का दावा है कि यह कार 10 सेकंड से भी कम समय में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसके साथ ही यह कार 18 किमी प्रति लीटर से थोड़ा ज्यादा का माइलेज देती है।

दमदार सेफ्टी फीचर्स
स्कोडा स्लाविया में सेफ्टी का खास ख्याल रखा गया है। इस सेडान कार में 6 एयरबैग दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), मल्टी कोलिजन ब्रेक, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, रेन और लाइट सेंसर जैसे कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

Share:

  • तीन ब्रिजों के बोगदों में हॉकर्स झोन बनेंगे

    Fri Nov 11 , 2022
    कभी पीली जीपों को देख भागते थे ठेेलेवाले, अब निगम उन्हें नया मुकाम दिलाएगा बंगाली, तीन इमली और गोपुर के फ्लायओवर के खाली पड़े बोगदों के दोनों छोर पर 82-82 स्ट्रीट वेंडरों को दी जगह इन्दौर। पिछले कई वर्षों से स्ट्रीट वेंडरों के लिए हाकर्स झोन बनाने का मामला उलझन में पड़ा था और अब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved