img-fluid

Sky Force Day 2 : रिपब्लिक डे पर स्काई फोर्स की कमाई में आया उछाल

January 27, 2025

मुंबई। अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया (Akshay Kumar and Veer Pahadia) की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ (Sky Force ) बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रही है। गणतंत्र दिवस के मौके पर फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला है। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर तीन दिन में ही 60 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। आइए आपको फिल्म के तीसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बताते हैं।

फिल्म की कमाई में उछाल
अक्षय कुमार लंबे समय से हिट फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। अब लगता है कि उनका ये इंतजार खत्म होने वाला है। साल 2025 में रिलीज हुई उनकी पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी उड़ान भर रही है। पहले दिन ‘स्काई फोर्स’ ने 12.25 करोड़ रुपये की कमाई की। दूसरे दिन फिल्म की कमाई में उछाल आया और फिल्म ने 22 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं तीसरे दिन फिल्म के कारोबार में बढ़त देखने को मिली।



तीसरे दिन का कलेक्शन
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने रविवार के दिन 27.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। बता दें, ये शुरुआती आंकड़े हैं। इन आंकड़ो में मामूली का हेरफेर हो सकता है। फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें तो वो 60 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।

फिल्म की अब तक की कमाई
डे 1 [पहला शुक्रवार] – 12.25 करोड़ रुपये
डे 2 [पहला शनिवार] – 22 करोड़ रुपये
डे 3 [पहला रविवार] – 27.50 करोड़ रुपये
कुल – 61.75 करोड़ रुपये

फिल्म का बजट
अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी के निर्देशन में ‘स्काई फोर्स’ का बजट 160 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया के अलावा सारा अली खान और नम्रित कौर मुख्य भूमिका में हैं।

Share:

  • Weather: मप्र में फिर बढ़ी ठंड, बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, 1 फरवरी से बारिश के आसार

    Mon Jan 27 , 2025
    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बार फिर से ठंड का दौर जारी है। प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र (Eastern region) में ठंड का ज्यादा असर (More impact cold) देखने के मिल रहा है। दिन और रात के तापमान में गिरावट देखी गई है। दिन में ठंडी हवाएं चलने ठिठुरन (cold winds blow chill increases) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved