img-fluid

रात में सो रहा था सीने पर डाल दिया तेजाब, थाने पहुंचा पति

January 12, 2021


नई दिल्ली । ईस्ट दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में पत्नी की शिकायत लेकर पति थाने पहुंचा है। हालांकि 2 महीने 3 महीने पहले हुई घटना की जानकारी पर पुलिस ने अब एफआईआर दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि कुछ रिपोर्ट्स का इंतजार था, जिसके मिलने के बाद कार्यवाही हुई है। हालांकि अभी साधारण धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है, लेकिन पुलिस का कहना है कि एसिड वाली बात की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद बाकी जरूरी धाराएं भी जोड़ी जाएंगी।

अभी तक एसिड वाली बात की पुलिस पुष्टि नहीं कर सकी है। पुलिस को पति ने शिकायत दी है कि कोरोना काल में उनका काम धंधा बंद हो गया, जिसके बाद वह सैनिटाइजर मशीन लेकर अलग-अलग जगह जगह सैनिटाइजेशन करने का काम करने लगे। हालांकि उससे भी एक समय बाद पैसा आना बंद हो गया।

उन्होंने पुलिस को बताया कि अगस्त में वह फोल्डिंग बिस्तर पर सो रहे थे, जब उनकी पत्नी ने कथित तौर पर उनके सीने पर एसिड डाल दिया। एसिड बहुत अच्छी क्वालिटी का नहीं था, हालांकि फिर भी उससे शरीर पर कई जगह जलने के निशान पड़ गए।

इसके बाद महिला ने अपने बेटे के साथ मिलकर पति की क्रिकेट के बैट से पिटाई कर दी। पीट-पीटकर महिला ने अपने पति को लहूलुहान कर दिया। किसी तरह वह बाहर आए और पड़ोसी की मदद से पुलिस को फोन करवाया। पुलिस उन को लेकर अस्पताल पहुंची, जहां उनका इलाज करवाया गया।

Share:

  • आज पूरा देश मना रहा राष्ट्रीय युवा दिवस, जानें क्या है इसका इतिहास

    Tue Jan 12 , 2021
    जनवरी माह की 12 तारीख का दिन पूरे देश के लिए बेहद खास है। यह सिर्फ एक सामान्य तारीख नहीं है। 12 जनवरी को भारत के महान दार्शनिक, आध्यात्मिक और सामाजिक नेताओं में से एक स्वामी विवेकानंद की जयंती हैं। हमारा देश युवाओं का देश है। यह एक अवसर है उस महान आत्मा को याद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved