
डेस्क: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की पूरी दुनिया दीवानी है. उनके चाहने वाले दुनियाभर में मौजूद हैं. पाकिस्तान में भी विराट कोहली की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. समय-समय पर पाकिस्तान में कोहली की दीवानगी के किस्से सुनने और देखने को मिलते हैं. इस बार तो पाकिस्तानियों ने विराट कोहली जिंदाबाद के नारे लगाए हैं. जबकि अपनी ही देश के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम की जमकर धुनाई कर दी और कोहली के मुकाबले बाबर को कुछ भी नहीं बताया. एक तरफ पाकिस्तानी फैंस ने कोहली पर जमकर प्यार लुटाया तो वहीं दूसरी तरफ बाबर आजम को जमकर लताड़ लगा दी.
बाबर आजम ने 14 फरवरी को खत्म हुई ट्राई सीरीज में लगातार तीनों मैचों में अपना फ्लॉप प्रदर्शन जारी रखा. तीनों ही मैचों में वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए. 14 फरवरी को न्यूजीलैंड और पकिस्तान के बीच ट्राई सीरीज का फाइनल था इसमें भी बाबर आजम नहीं चले और पाकिस्तान भी हार गई. हार के बाद पाकिस्तानी फैंस का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने स्टेडियम के बाहर बाबर आजम की खिंचाई करते हुए कोहली जिंदाबाद…कोहली जिंदाबाद के जमकर नारे लगाए.
पाकिस्तानी मीडिया से लेकर फैंस तक के दिलों में विराट कोहली छाए हुए हैं. विराट के बड़ी संख्या में पकिस्तान में फैंस हैं. चैंपियंस ट्रॉफी की सरगर्मी के बीच फैंस बाबर आजम और विराट कोहली को लेकर भिड़ गए. हालांकि ज्यादातर फैंस कोहली के सपोर्ट में नजर आए. बाबर को चाहने वाले और उनके समर्थन में काफी कम फैंस थे. इस दौरान एक फैन ने तो अपनी शर्ट तक निकाल दी और और कहा मुझे नहीं चाहिए. उसकी शर्ट को दूसरे फैंस ने फाड़ दिया. फैन की शर्ट पर बाबर के लिए कुछ लिखा हुआ था लेकिन फाइनल में बाबर के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद वो फैन बेहद नाराज नजर आया.
विराट कोहली को क्रिकेट का ‘किंग’ कहा जाता है और ये नाम उन पर फिट बैठता है. हालांकि बीते कुछ समय में देखा गया है कि पाकिस्तानी फैंस ने बाबर आजम को भी ‘किंग’ बुलाना शुरू कर दिया था. अक्सर उनकी तुलना भी विराट कोहली से की जाती है. लेकिन हाल ही में बाबर ने अपने फैंस से अपील की थी कि उन्हें किंग बोलना छोड़ दें.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved