img-fluid

‘भोला’ की धीमी शुरूआत, पहले दिन कमाए केवल 10 करोड़

April 01, 2023

भोपाल (Bhopal) । बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म ‘भोला’ (Bhola) हाल ही में रिलीज हुई है। इस फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ तब्बू अहम भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म में एक्शन भरा हुआ है। यह फिल्म साउथ की फिल्म ”कैथी” का रीमेक है। फिल्म ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर संतोषजनक प्रदर्शन किया है।



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘भोला’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ की कमाई की है। इतना ही नहीं, इससे साफ हो गया है कि ‘भोला’ ने महाराष्ट्र समेत दक्षिणी राज्यों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म वीकेंड में और भी अच्छी कमाई करेगी।

फिल्म ‘भोला’ का निर्देशन और निर्माण अजय देवगन ने किया है। फिल्म में अजय देवगन और तब्बू अहम भूमिका में हैं। उनके साथ मकरंद देशपांडे, दीपक डोबरियाल और गजराज राव भी हैं। यह फिल्म 30 मार्च 2023 को रिलीज हुई थी। यह फिल्म हिंदी के साथ तमिल में भी रिलीज हुई है।

Share:

  • Priyanka Chopra की स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज़ 'सिटाडेल' का नया ट्रेलर रिलीज़

    Sat Apr 1 , 2023
    मुंबई (Mumbai)। एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनास (Priyanka Chopra Jonas) की वेबसीरीज सिटाडेल पिछले कुछ दिनों से चर्चा में है। जैसे ही पता चलता है कि साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस समांथा प्रभु (Samantha Prabhu) इस सीरीज में नजर आएंगी, दर्शकों में सीरीज को लेकर उत्सुकता है। ऐसे में इस सीरीज का नया ट्रेलर रिलीज हो गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved