भोपाल (Bhopal) । बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म ‘भोला’ (Bhola) हाल ही में रिलीज हुई है। इस फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ तब्बू अहम भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म में एक्शन भरा हुआ है। यह फिल्म साउथ की फिल्म ”कैथी” का रीमेक है। फिल्म ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर संतोषजनक प्रदर्शन किया है।
फिल्म ‘भोला’ का निर्देशन और निर्माण अजय देवगन ने किया है। फिल्म में अजय देवगन और तब्बू अहम भूमिका में हैं। उनके साथ मकरंद देशपांडे, दीपक डोबरियाल और गजराज राव भी हैं। यह फिल्म 30 मार्च 2023 को रिलीज हुई थी। यह फिल्म हिंदी के साथ तमिल में भी रिलीज हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved