img-fluid

धीरे-धीरे अपने अच्छे फॉर्म में लौट रही हूं: सिमोना हालेप

August 15, 2020

प्राग। विश्व की नंबर दो टेनिस खिलाड़ी रोमानिया की सिमोना हालेप ने कहा कि वह कोरोनावायरस के चलते लगे लंबे ब्रेक के बाद धीरे-धीरे अपने सबसे अच्छे फॉर्म में लौट रही हैं। हालेप ने प्राग ओपन के क्वार्टर फाइनल में पोलैंड की मैग्डेलेना फ्रेच को 6-2, 6-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

प्राग ओपन के शुरुआती दो मैचों को जीतने में हालेप को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और दोनों मैच तीसरे सेट तक गए। लेकिन दुनिया की 174वें नंबर की फ्रेच को हालेप ने एक एकतरफा मैच में मात दी।

हालेप में मैच के बाद कहा, “मैंने आज कोर्ट पर बेहतर महसूस किया।वह ज्यादा मजबूती से नहीं खेल रही थी, जिसके चलते मुझे अपने खेल को और आक्रामक रूप से खेलने की आजादी मिली।”

उन्होंने कहा, “पिछले दिनों की तुलना में मैंने अच्छा किया। लेकिन उन दिनों के चलते मुझे कोर्ट पर लय और ऊर्जा खोजने में मदद मिली। मैं अच्छी तरह से ठीक हूं, मैं बेहतर हूं और अधिक आक्रमक भी, जिससे मुझे अंक को खतम करने में मदद मिली, मेरा आत्मविश्वास वापस आ गया है।”

हालेप ने आगे कहा, “भले ही मैं अभी तक अपने उच्चतम स्तर पर नहीं हूं, लेकिन मैं सुधार कर रही हूं, जो अच्छा है। मैं इसके बारे में खुश हूं, मुझे कोर्ट में असुरक्षित महसूस नहीं हुआ। मुझे लगता है कि मेरा खेल जल्द ही अच्छा होने वाला है। मुझे अभी थोड़ा और काम करना है।”

दो बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन हालेप का अगला मुकाबला हमवतन इरीना-कैमेलिया बेगू या स्पेन की सारा सोरिबेस टॉर्मो से होगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • आजादी के लिए सिंगापुर तक गए रामनगीना बाबू, नहीं लौटे मधुबन, करामद

    Sat Aug 15 , 2020
    देवरिया। देवरिया की धरती से क्रांतिकारी कमी नहीं रही। आजादी के रण बाकुरों ने न अपनी परवाह की न ही परिवार की और निकल पड़े आजादी की जंग में आहुति देने। इसमें भटनी ब्लॉक के युवा भी पीछे नहीं रहे। खोरीबारी निवासी आजाद हिंद फौज के सेनानी स्व. रामनगीना राय व उनके साथ मधुबन तिवारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved