
नई दिल्ली । दिल्ली(Delhi) में झुग्गियों को तोड़ने के खिलाफ रविवार को आम आदमी पार्टी(Aam Aadmi Party) ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन (Demonstration at Jantar Mantar)किया। इस दौरान अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) सहित अन्य AAP नेताओं ने भाजपा(BJP) पर जमकर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने लोगों को जहां झुग्गी वहां मकान की गारंटी दी थी, लेकिन जहां झुग्गी वहां मैदान बना दिया। इस बीच गोपाल राय ने चुनौती दी कि यदि दिल्ली में तोड़फोड़ जारी रही तो लोग PM आवास पर कब्जा कर लेंगे।
गोपाल राय ने कहा- आज जंतर मंतर पर पूरी दिल्ली एक साफ संदेश देने के लिए इकट्ठा हुई है। अरविंद केजरीवाल सीएम रहें या ना रहें… केजरीवाल कल भी गरीबों के दिलों पर राज करते थे और आज भी गरीबों के दिलों पर राज करते हैं। मैं भाजपा नेताओं से कहना चाहता हूं, तुम्हारें पास केंद्र और दिल्ली की सरकार है। तुम्हारा पुलिस है, तुम्हारा डीडीए है, तुम्हारा एलजी है, तुम्हारा बुलडोजर है, जहां चाहे वहां चला दो लेकिन याद रखना…
गोपाल राय ने आगे कहा- यदि गरीबों की झुग्गियां उजड़ेंगी तो एक दिन पीएम आवास में हम सब लोग मिलकर प्रधानमंत्री को बाहर करेंगे, इसके लिए भी तैयार रहो। ये लड़ाई जंतर मंतर से शुरू हुई है रुकने वाली नहीं है। यह देश हमारा है। हमारा घर छीनोगे तो तुम्हारा घर भी हम छिनने की औकात रखते हैं। हम तुम्हें भी तुम्हारें घर से बाहर करने की औकात रखते हैं।
गोपाल राय ने कहा कि पाई-पाई जोड़कर बने गरीबों के घर पर भाजपा बुलडोजर चला रही है। तुमने कहा था जहां झुग्गी वहां मकान, पहले मकान का इंतजाम करो हम झुग्गी दे देंगे। बिना इंतजाम किए अगर गरीबों की झुग्गियों को तोड़ोगे तो वह प्रधानमंत्री के घर में घुस कर कब्जा करेंगे।
वहीं आप के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह आंदोलन दिल्ली के हर गरीब व्यक्ति की लड़ाई है। सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा झुग्गियों में रहने वाले बिहार, यूपी और देश के दूसरे राज्यों के लोगों को रोहिंग्या और बांग्लादेशी बता कर उन्हें बेघर कर रही है। आतिशी ने कहा कि आप सरकार राजधानी में गरीबी हटाने का प्रयास कर रही थी, लेकिन भाजपा दिल्ली से गरीबों को हटाना चाहती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved