
वॉशिंगटन। धरती की ओर अक्टूबर में छोटा चांद आने वाला है। दरअसल, 2020 एसओ नाम का ऑब्जेक्ट धरती की ओर आएगा और ऐसी संभावना है कि अगले साल मई तक यह धरती की कक्षा में ही रहेगा। हमारी धरती की कक्षा में चांद हमेशा ही चक्कर काटता रहता है लेकिन और भी ऐसे कई ऐस्टरॉइड और उल्कापिंड हैं जो इसमें रहते हैं। इन्हें छोटे चांद या मिनी मून कहा जाता है। दरअसल, चांद किसी भी ऐसे प्राकृतिक ऑब्जेक्ट को कहते हैं जो धरती के गुरुत्वाकर्षण से बंधा रहता है। अब ऐस्ट्रोनॉमर्स ने एक छोटे ऑबजेक्ट को खोजा है जो धरती की ओर आ रहा है। पहली बार यह 1 दिसंबर को धरती के 50 हजार किमी दूर से गुजर सकता है। मुमकिन है कि इसके बाद यह धरती से दूर चला जाएगा लेकिन फिर 2 फरवरी, 2021 को वापस आएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved