
उज्जैन। आज विजयादशमी के पर्व पर जहाँ उल्लास का माहौल है, वहीं सुबह पुलिस लाईन पर परंपरागत पूजन हुआ तथा नगर में छोटे छोटे पंथ संचलन निकाले गए। आज आरएसएस का स्थापना दिवस है। विजयादशमी के उपलक्ष्य में आज सुबह पुलिस लाईन में सुबह से ही शस्त्र पूजन की तैयारियाँ हो गई थी। यहाँ परिसर में खड़े चमचमाते वाहनों को अधिकारियों ने तिलक लगाया। एसपी सत्येन्द्रकुमार शुक्ल द्वारा शस्त्र पूजन के बाद हर्ष फायर किए। आईजी संतोषसिंह, एडिशनल एसपी अमरेन्द्रसिंह, रविन्द्र वर्मा, आकाश भूरिया सहित सीएसपी व थानाप्रभारी व अधिकारी मौजूद थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved