
इंदौर। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट द्वारा एमओजी लाइन क्षेत्र की 34 हजार स्क्वेयर फीट जमीन बेचने के लिए टेंडर जारी किए गए हैं और उसकी बेसिक प्राइज 37 करोड़ रुपए रखी गई है। इस जमीन पर हाईराइज बिल्डिंग बनाई जाना है, जहां आवासीय और व्यावसायिक उपयोग हो सकेगा। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को एमओजी लाइन क्षेत्र की काफी जमीन शासन स्तर से मिली थी और वहां प्रोजेक्ट के तहत री-डेवलपमेंट के तहत कई कार्य होना हैं। इस क्षेत्र का विकास करने के लिए कुछ योजनाएं बनाई गई हैं, साथ ही सडक़ निर्माण कार्य से लेकर कई अन्य कार्य कराए जाएंगे।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक एमओजी लाइन क्षेत्र में धार रोड वाले हिस्से में 34 हजार स्क्वेयर फीट जमीन बेचे जाने के लिए आज टेंडर जारी किए गए हैं। इस जमीन का आवासीय और व्यावसायिक दोनों प्रकार से उपयोग किया जा सकेगा। साथ ही बहुमंजिला इमारत बनाई जाना प्रस्तावित है। इस प्रकार की बिल्डिंग बनने से इस क्षेत्र की आबादी का घनत्व बढ़ जाएगा और साथ ही इस क्षेत्र की मार्केट वैल्यू में भी बड़ा परिवर्तन आएगा। अधिकारियों के मुताबिक इस जमीन को बेचा जा रहा है और जमीन खरीदने के इच्छुक संस्थानों से टेंडर जारी कर आफर बुलवाए गए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved