
गंजबासौदा। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंजबासौदा में भारतीय जैन संगठन के तत्वावधान में दो दिवसीय स्मार्ट गर्ल्स कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला प्रशिक्षक श्रीमती अलका ओसवाल, समीक्षा जैन, भावना अग्रवाल व भारती पंथी ने किया। इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्राओं में उनकी क्षमताओं के बारे में आत्मविश्वास पैदा करना, वास्तविक और काल्पनिक सामाजिक आशंकाओं के कारण स्वयं पर लगाए गए प्रतिबंधों से मुक्ति दिलाना, महत्वपूर्ण मामलों में तर्कपूर्ण निर्णय लेने के लिए स्वयं में आत्मविश्वास पैदा करना तथा परिवार जनों, मित्रों रिश्तेदारों एवं आसपास के सामाजिक वातावरण के प्रति विश्वास एवं सकारात्मक दृष्टिकोण बनाने में मदद करना है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved