
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया(Australia) और इंग्लैंड(England) के बीच 5 टेस्ट मैच की एशेज सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड(Melbourne Cricket Ground) यानी MCG में खेला जा रहा है। इस बॉक्सिंग डे टेस्ट में इंग्लैंड (England) के कप्तान बेन स्टोक्स (captain Ben Stokes)ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी(Bowling) करने का फैसला किया है। उनका यह फैसला अभी तक तो सही साबित हुआ है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया (Australia) पहले दिन के पहले सेशन में ही लड़खड़ा गया। लंच ब्रेक तक कंगारुओं ने 72 के स्कोर पर 4 विकेट खो दिए हैं, जिसमें ट्रैविस हेड(Travis Head) और स्टीव स्मिथ जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। स्टीव स्मिथ(Steve Smith) का एशेज में कमबैक अच्छा नहीं रहा। वह मात्र 9 के निजी स्कोर पर जोश टंग का शिकार बने। इस विकेट के साथ स्टीव स्मिथ को एशेज में बतौर कप्तान बैटिंग औसत में भारी नुकसान हुआ है।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का एशेज में बतौर कप्तान कम से कम 500 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में औसत 112.28 का था, वहीं सर डॉन ब्रैडमैन इस लिस्ट में 90.07 के औसत के साथ दूसरे पायदान पर थे।
अब स्मिथ के बॉक्सिंग डे टेस्ट में 9 के निजी स्कोर पर आउट होने के बाद औसत घटकर 89.80 का रह गया है, जिस वजह से ब्रैडमैन एक बार फिर पहले पायदान पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में बॉब सिम्पसन(Bob Simpson), एलन बॉर्डर(Allan Border) और स्टीव वॉ(Steve Waugh) जैसे दिग्गज भी हैं।
90.07 – डॉन ब्रैडमैन
89.80 – स्टीव स्मिथ
81.30 – बॉब सिम्पसन
58.57 – एलन बॉर्डर
56.90 – स्टीव वॉ
56.75 – ग्राहम गूच
56.00 – वारविक आर्मस्ट्रांग
WHAT A DELIVERY!
Steve Smith looks on puzzled after this peach from Josh Tongue.#Ashes | #PlayoftheDay | @nrmainsurance pic.twitter.com/NpkEgGxOQR
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 26, 2025
बात मुकाबले की करें तो 0-3 से सीरीज गंवा चुकी इंग्लैंड की टीम ने चौथा मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी है। जोश टंग की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया को 72 के स्कोर पर 4 झटके दे दिए हैं। ट्रैविस हेड 12 रन बनाकर आउट हुए, वहीं लाबुशेन ने 6 रन बनाए। उस्मान ख्वाजा अभी भी क्रीज पर डटे हुए हैं।

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved