img-fluid

इंटरसिटी एक्सप्रेस से अचानक उठने लगा धुआं, यात्रियों में मचा हड़कंप

May 03, 2025

जयपुर। राजस्थान के नागौर जिले में एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया। यहां से गुजर रही जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से अचानक धुआं उठने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि अचानक ट्रेन के इंजन से धुआं उठने लगा। वहीं यात्रियों ने जब ट्रेन के इंजन से धुआं उठता देखा, तो वह काफी भयभीत हो गए। ट्रेन में मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि किसी तरह से ट्रेन को रोका गया और इंजन को बदलकर ट्रेन को दोबारा रवाना किया गया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। बता दें कि यह ट्रेन जयपुर और जोधपुर के बीच चलती है।


दरअसल, शनिवार को जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन ने अचानक धुआं उठने लगा। ट्रेन के इंजन से धुआं उठता देख यात्रियों में दहशत फैल गई यात्री काफी परेशान हो गए। हालांकि इस दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। ये हादसा नागौर जिले के गोटन रेलवे स्टेशन के पास तब हुआ, जब ट्रेन जयपुर से जोधपुर जा रही थी। घटना के बारे में उत्तर-पश्चिम रेलवे के पीआरओ कैप्टन शशि किरण ने जानकारी दी।

पीआरओ ने बताया, ‘‘ट्रेन के इंजन के कुछ हिस्सों के अधिक गर्म हो जाने के कारण इंजन से धुआं निकलने लगा। ट्रेन को गोटन स्टेशन के पास करीब एक घंटे तक रोका गया।’’ उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा, ‘‘इंजन बदला गया और ट्रेन जोधपुर के लिए रवाना हुई।’’ बता दें कि जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन सुबह छह बजे जयपुर से रवाना होती है और 11 बजकर 10 मिनट पर जोधपुर पहुंचती है।

Share:

  • पहलगाम हमले पर PM मोदी ने फिर दिया बयान, अंगोला के राष्ट्रपति के सामने कही ये बात

    Sat May 3 , 2025
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर शनिवार को कड़ा बयान जारी करते हुए कहा है कि इस हमले का निर्णायक बदला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम इस हमले का बदला लेने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved