
नई दिल्ली: स्मोकिंग का शरीर पर बहुत बुरा असर पड़ता है. इससे शरीर में कई समस्याएं और बीमारियां होने लगती हैं. स्मोकिंग करने वाले कई लोगों को आपने यह तर्क देते जरूर सुना होगा कि वे स्मोकिंग तो करते हैं, लेकिन इसके साथ सही पोषण लेते हैं और एक्सरसाइज भी करते हैं. उनकी ये आदतें उन्हें स्वस्थ्य रखने के लिए काफी हैं, जबकि ऐसा नहीं है.
एक्सपर्ट का कहना है कि अच्छा खानपान और एक्सरसाइज किसी भी तरह से स्मोकिंग से होने वाले सेहत के खतरे को कम नहीं करती है. इसलिए स्मोकिंग और उसके नुकसान पर शोधकर्ता लगातार रिसर्च करते रहते हैं, लेकिन हाल ही में एक रिसर्च ने चौंकाने वाला खुलासा किया है.
रिसर्च में बताया गया है कि जो लोग स्मोकिंग करते हैं, उन लोगों में हार्ट अटैक का खतरा कम होता है. लेकिन रुकिए, इसका मतलब यह नहीं है कि आप हार्ट संबंधित बीमारियों से बचने के लिए स्मोकिंग करना शुरू कर दें. स्टडी में क्या दावा किया गया है, पहले ये ठीक से जान लीजिए.
क्या पाया गया है स्टडी में
यह स्टडी इरबिड में जॉर्डन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के रिसर्चर्स द्वारा की गई है और एक्सपेरिमेंटल बायोलॉजी जर्नल में पब्लिश हुई है. इस स्टडी के को-राइटर सईद खतीब (Said Khatib) ने कहा, इस स्टडी का उद्देश्य स्मोकिंग करने वालों, स्मोकिंग न करने वालों, हाई ब्लड प्रेशर और बिना कम ब्लड प्रेशर वाले लोगों के बीच जारी A1AT के प्लाज्मा लेवल की तुलना करना था.
यह स्टडी 29 पुरुष और 11 महिलाओं पर हुई और धूम्रपान करने वालों और गैर धूम्रपान करने वालों के 4 ग्रुप में बांटा गया था. इसके बाद 1, 4, 24, 48 और 96 घंटों के अंदर उन लोगों के ब्लड सैंपल लिए गए.

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved