img-fluid

गूगल के ट्रैफिक ट्रैकिंग सिस्टम से सुगम यातायात की पहल

April 12, 2023

यातायात दबाव या जाम का संकेत मिलने पर मौके पर पहुंचेगी क्यूआरटी
इंदौर।  यातायात दबाव (Traffic Pressure) या जाम की शिकायत वाले क्षेत्रों में अब यातायात की क्यूआरटी (QRT) और अन्य टीमें मौके पर खुद ही पहुंचकर यातायात सुगम करवाएगी। इसके लिए यातायात विभाग (Traffic Department) गूगल मैप रियल टाइम ट्रैफिक ट्रैकिंग सिस्टम (Real Time Traffic Tracking System)  की मदद लेगा।


डीसीपी यातायात मनीष कुमार अग्रवाल (DCP Traffic Manish Kumar Agarwal) ने कल इसे लेकर सभी यातायात प्रबंधन जोन के सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात प्रबंधन बीट क्षेत्र प्रभारी को निर्देश दिए है। गूगल मैप से अलग-अलग समय यातायात का एनालिसिस कर अधिकारी शिकायत से पहले पहुंचकर कार्रवाई करेंगे। गूगल मैप रियल टाइम ट्रैफिक ट्रैकिंग सिस्टम की मदद से शहर की सडक़ों पर यातायात के दबाव से लेकर जाम तक की जानकारी मिल जाती है। इसे देखते हुए इंदौर यातायात पुलिस इसकी मदद से शहर की मॉनिटरिंग शुरू कर रही है। अब से जहां भी अत्यधिक ट्रैफिक या जाम का संकेत मिलेगा, उस क्षेत्र की क्यूआरटी टीम वहां पहुंचकर यातायात व्यवस्था सम्भालेगी। अब तक विभाग शिकायत के आधार पर ही मौके पर पहुंचता रहा है।


पीला, लाल और हरा संकेत दिखेगा
गूगल मैप रियल टाइम ट्रैफिक ट्रैकिंग सिस्टम पर पीले रंग का मतलब क्षेत्र में ट्रैफिक की धीमी गति से चलना, लाल का अर्थ अत्यधिक यातायात दबाव या रूका ट्रैफिक होना और हरे रंग का मतलब ट्रैफिक सुगमता से चलना है।

Share:

  • डियर पापा, तुम्हारी बेटी स्ट्रांग थी, लेकिन जिंदगी से हार गई

    Wed Apr 12 , 2023
    आज था पेपर…रात को लगा ली फांसी…सुसाइड नोट मिला इन्दौर (Indore)। देर रात को एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। आज उसका पेपर था। इस समय उसे क्लास रूम में होना चाहिए था, लेकिन उसके शव का जिला अस्पताल पोस्टमार्टम (District Hospital Post Mortem) हो रहा है। उसने एक सुसाइड नोट भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved