
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कांग्रेस (Congress) पर हमला बोला है. स्मृति ईरानी ने कहा कांग्रेस का मकसद अमेठी (Amethi) का विकास नहीं है. गांधी परिवार (Gandhi family) ने अमेठी के गरीबों की उपेक्षा की है. उन्होंने कहा कि मोदी-योगी (Modi-Yogi) ने अमेठी में विकास की उम्मीद जताई है.
स्मृति ईरानी ने कहा, गांधी नेहरू परिवार का उद्येश्य कभी भी अमेठी का उत्थान नहीं रहा है. उनकी तीन पुश्तों ने यहां पर गरीबों की झोपड़ियों में जाकर फोटो खिंचवाई, खाना खाया. मेरा मानना है कि उनको गरीबी को रोमांटिसाइज किया की गरीब रहना उत्तम विचार है.
बताया मोदी-योगी की अमेठी में क्या बदला
गांधी परिवार की अमेठी और मोदी-योगी की अमेठी में अंतर बताते हुए ईरानी ने कहा, मोदी-योगी की अमेठी में हर समाज, हर व्यक्ति के अंदर विकास की संभावना जगाई है, सफल होने की उम्मीद पैदा की है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved