
वैक्सीनेशन में विसंगति…मैसेज में हो रही गड़बड़ी
पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद 8 से 10 किलोमीटर दूर दे रहे केन्द्र
इंदौर। वैक्सीन (Vaccine) लगवाने के लिए किए जा रहे रजिस्ट्रेशन (Registration) के बाद लोगों को अपने घर से 8 से 10 किलोमीटर दूर बने वैक्सीनेशन केन्द्रों पर टीका लगवाने के मैसेज आ रहे हैं। कल तो हद हो गई, जब उज्जैन के एक व्यक्ति को इंदौर में वैक्सीन (Vaccine) लगवाने का एसएमस मिला और वो वैक्सीनेशन केन्द्र (Vaccination Centers) को ढूंढते हुए इंदौर पहुंचा और टीका लगवाया।
टिगरिया बादशाह के नीलाकाश स्कूल को भी वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Centers) बनाया गया है। कल उज्जैन का महेश नामदेव यहां वैक्सीनेशन के लिए पहुंचा था। उसने बताया कि उसने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया था। उसे आए एसएमएस में इंदौर के इस सेंटर का नाम बताया गया, जहां उसे टीका लगना था। स्कूल में वैक्सीनेशन (Vaccination) व्यवस्था में सहयोग कर रहे डॉ. आर.एन. मिश्रा का कहना था कि इस प्रकार की विसंगति वैक्सीनेशन (Vaccination) के रजिस्ट्रेशन में आ रही है। रजिस्ट्रेशन (Registration) करने के बाद सेंटर का नाम दिया जाता है, लेकिन कई लेागों को अपने घर से दूर के सेंटरों पर वैक्सीनेशन लगवाने का एसएमएस आ रहा है। इसी स्कूल में पलासिया, साकेत नगर, महालक्ष्मी नगर, स्कीम नंबर 144 जो यहां के सेंटर से 8 से 10 किलोमीटर दूर हैं वहां के लोग आए और वैक्सीनेशन (Vaccination) लगवाकर गए। यहां के स्थानीय लोगों को भी दूर के सेंटरों पर वैक्सीनेशन के एसएमएस आ रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved