img-fluid

मोटरसाइकिल पर अफीम लेकर जा रहा था तस्कर, नारकोटिक्स विंग ने किया गिरफ्तार

May 18, 2025

इन्दौर। मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत नारकोटिक्स विंग लगातार कार्रवाई कर रही है। डीआईजी महेश चंद जैन ने बताया कि उन पुराने इनामी तस्करों को पकडऩे के लिए भी कुछ ठिकानों पर पिछले दो दिन के दौरान छापामार कार्रवाई की गई। कल रात भी एक तस्कर अफीम मोटरसाइकिल पर ले जाते हुए पकड़ाया। उन्होंने बताया कि नारकोटिक्स प्रकोष्ठ ने मंदसौर के हसन निवासी पिपलिया गांव के फैयाज अहमद को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2 किलो अफीम कीमत सवा दो लाख रुपए की बरामद की।


इसके अलावा उस से एक अपाची मोटरसाइकिल जप्त की गई है। आरोपी पूर्व में एमडी ड्रग्स के साथ भी पकड़ा गया था। इसका एक साथी इंदौर का हुसैन पिता कासिम जो आजाद नगर का रहने वाला है, की तलाश की जा रही है, जो फरार चल रहा है। फैयाज का जावरा ,मंदसौर ,नीमच इलाकों में अच्छा खासा नेटवर्क है। डीआईजी जी ने बताया कि पिछले दिनों कनाडिया क्षेत्र से जिन तस्करों को गिरफ्तार किया था उनका रिमाड खत्म होने पर कल उन्हें जेल भेज दिया गया।

Share:

  • युवतियों से फोन लगवाकर बनाती थीं शिकार, प्रमुख आरोपी ने साफ्टवेयर को किया ब्लॉक; फर्जी एडवाइजरी कंपनी के पास 5000 लोगों का डाटा

    Sun May 18 , 2025
    इन्दौर। क्राइम ब्रांच ने कल एक फर्जी एडवाइजरी कंपनी पकड़ी थी। बताते है कि यहां लोगों को जाल में फंसाने का काम कंपनी की एचआर हेड नेहा करती थी। वही एक दर्जन लड़कियो से फोन लगावकर लोगों को शिकार बनाती थी। उसे अभी आरोपी नहीं बनाया गया है, लेकिन पूछताछ की जा रही है। क्राइम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved