
इन्दौर। मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत नारकोटिक्स विंग लगातार कार्रवाई कर रही है। डीआईजी महेश चंद जैन ने बताया कि उन पुराने इनामी तस्करों को पकडऩे के लिए भी कुछ ठिकानों पर पिछले दो दिन के दौरान छापामार कार्रवाई की गई। कल रात भी एक तस्कर अफीम मोटरसाइकिल पर ले जाते हुए पकड़ाया। उन्होंने बताया कि नारकोटिक्स प्रकोष्ठ ने मंदसौर के हसन निवासी पिपलिया गांव के फैयाज अहमद को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2 किलो अफीम कीमत सवा दो लाख रुपए की बरामद की।
इसके अलावा उस से एक अपाची मोटरसाइकिल जप्त की गई है। आरोपी पूर्व में एमडी ड्रग्स के साथ भी पकड़ा गया था। इसका एक साथी इंदौर का हुसैन पिता कासिम जो आजाद नगर का रहने वाला है, की तलाश की जा रही है, जो फरार चल रहा है। फैयाज का जावरा ,मंदसौर ,नीमच इलाकों में अच्छा खासा नेटवर्क है। डीआईजी जी ने बताया कि पिछले दिनों कनाडिया क्षेत्र से जिन तस्करों को गिरफ्तार किया था उनका रिमाड खत्म होने पर कल उन्हें जेल भेज दिया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved