img-fluid

सांप के काटने से शख्स की 38 बार मौत, हर बार 4 लाख का मुआवजा; कांग्रेस बोली- MP का ये ‘सांप घोटाला’ है

May 23, 2025

नई दिल्‍ली । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक ही शख्स को 38 बार सांप ने काटा(Snake bite) और उसके नाम पर प्रशासन(Administration) की तरफ से हर बार 4-4 लाख रुपए का मुआवजा भी जारी कर दिया। जिसके बाद कांग्रेस ने प्रदेश में ‘सांप घोटाला’ होने का आरोप लगाया है। यह घोटाला सिवनी जिले में सामने आया है, जिसमें एक शख्स के नाम पर बार-बार मृत्यु दावा पेश कर सरकारी खजाने को करोड़ों रुपए का चूना लगा दिया गया। कांग्रेस का कहना है कि सिर्फ एक जिले में ही सर्पदंश के नाम पर 11 करोड़ रुपए का कागजी मुआवजा दिया गया, ऐसे में पूरे प्रदेश की स्थिति का अनुमान लगाया जा सकता है। बता दें कि मध्य प्रदेश में सर्पदंश से मृत्यु होने पर राज्य सरकार 4 लाख रुपए का मुआवजा देती है।


इस घोटाले को लेकर बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राज्य सरकार पर जनता के पैसों को घोटाले में बर्बाद करने का आरोप लगाया। इस बारे में एक वीडियो शेयर करते हुए पटवारी ने एक्स पर लिखा, ‘प्रदेशवासियों, मप्र के केवल एक जिले में सर्पदंश पीड़ितों को 11 करोड़ रुपयों का कागजी मुआवजा दिया गया। सोचिए, बाकी 54 जिलों में सरकारी भ्रष्टाचार की क्या स्थिति होगी?’

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीसीसी चीफ पटवारी ने कहा, ‘हमने कई प्रकार के घोटालों, भ्रष्टाचार और चोरियों के बारे में देखा और सुना होगा, लेकिन जो दुनिया में कहीं नहीं हुआ, वो मध्य प्रदेश में हो गया। मुख्यमंत्री मोहन यादव जी ने एक वक्तव्य देकर वन विभाग के कर्मचारियों से सांपों की गिनती करने को कहा था। उन्होंने कहा था कि ये कहीं नहीं होगा तो भी हमें करना है, और मैं कई बार कहता हूं लेकिन मेरी बात नहीं सुनी जा रही।’

इसी दौरान पटवारी ने सिवनी में एक शख्स को 38 बार सांप द्वारा काटे जाने का मु्द्दा उठाया। आगे उन्होंने कहा, ‘मोहन यादव जी के राज में सिवनी में एक व्यक्ति को सांप ने 38 बार काटा, और हर बार यानी 38 बार 4-4 लाख रुपए उसके नाम पर निकाल लिए गए। इस तरह एक जिले में सांप को काटने के बदले सरकार ने 11 करोड़ रुपए जारी किए।’ पटवारी ने कहा, ‘यह वही पैसा है, जो कर्ज लेकर आप लोगों पर बोझ डाला जाता है, प्रदेश की जनता पर बोझ डाला जाता है।’ उन्होंने कहा कि ‘यह भी सिर्फ मध्य प्रदेश वासियों ने कभी नहीं सुना कि सांप काटने का कोई घोटाला होता है, वो सिर्फ मध्य प्रदेश में ही हो सकता है। एक जिले का 11 करोड़ तो 55 जिलों में कितने करोड़ का घोटाला होगा।’

‘आस्तीन के सांप कर रहे सांप घोटाला’

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘मतलब आप देखो, किस तरह से आपके खून-पसीने की कमाई और आर्थिक संसाधनों को लूटा जा रहा है। ये आस्तीन के सांप जो आपने वोट देकर पाले हैं, वो सांप घोटाला कर रहे हैं। जरा, देखो, समझो, सुनो और आवाज लगाओ।’

Share:

  • UAE भी बोला, आतंकवाद का कोई धर्म नहीं, पूरी दुनिया के लिए खतरा

    Fri May 23 , 2025
    मुंबई। ऑपरेशन सिंदूर (Operation vermilion) के बाद आतंकवाद पर पाकिस्तान (Pakistan) की सच्चाई से दुनिया को रूबरू करवाने के लिए विभिन्न दलों के भारतीय सांसद अलग-अलग देशों के दौरे पर हैं। शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में सांसदों के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में अहम बैठक की। इस दौरान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved