img-fluid

JCB से कुचल कर नाग की मौत, शव के पास फन फुलाए बैठी नागिन, देखें वायल VIDEO

January 03, 2025

शिवपुरी। लोक कथाओं में नाग और नागिन (Naag and Naagin)  की कई प्रेम कहानियां सुनने को मिलती हैं। इतना ही नहीं नाग और नागिन की प्रेम कहानियों (love stories) पर कई फिल्में भी बन चुकी हैं। भारतीय समाज में नाग और नागिन की कहानियां इस कदर प्रचलित हैं कि इनसे जुड़ी घटनाएं बरबस ही लोगों का ध्यान खींच लेती हैं। इससे मिलती जुलती एक घटना मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से सामने आई है। इसमें एक नाग की मौत के बाद नागिन मौके पर ही फन फैलाए डटी रहती है। इस घटना का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ग्राम छतरी के एक किसान के खेत में सफाई का काम चल रहा था। इस काम के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई थी। जेसीबी मशीन तेजी से काम कर रही थी। इसी दौरान जमीन के अंदर बिल में छिपे एक नाग नागिन का जोड़ा जेसीबी के फावड़े से लगकर बाहर आ गया। दुर्भाग्यवश, जेसीबी की चपेट में आकर नाग की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में नागिन भी गंभीर रूप से घायल हो गई।



इस घटना के बाद मशीन ऑपरेटर ने काम रोक दिया। खेत मालिक और अन्य की ओर से तुरंत सर्पमित्र सलमान पठान को बुलाया गया। इसके बाद जैसे ही यह सूचना फैली मौके पर लोग जमा हो गए। मौके पर पहुंचे सर्पमित्र सलमान पठान ने पाया कि घायल नागिन अपने साथी नाग की डेड बॉडी को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थी। काफी मुश्किल से उन्होंने नागिन को घटनास्थल से हटाया। सर्पमित्र सलमान पठान ने नागिन का प्राथमिक उपचार किया।


एमपी के शिवपुरी जिले में नाग की मौत के बाद पास खड़ी नागिन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नाग की मौत एक जेसीबी की चपेट में आने से हुई बताई जा रही है। लोगों का कहना है कि नागिन करीब एक घंटे तक नाग की लाश के पास फन काढे बैठी रही

सर्पमित्र सलमान पठान ने बताया कि नागिन के ठीक होते ही उसको जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया जाएगा। मौके पर मिले चिह्न देखकर लग रहा है कि ये नाग-नागिन वर्षों से साथ रह रहे थे। सर्दी का सीजन इन प्राणियों के लिए घातक होता है इस वजह से ये जमीन के अंदर, बिलों या दरारों में रहते हैं। नाग की मौत और नागिन के घायल होने की घटना दुखद है। नाग की मौत के बाद नागिन का मौके पर डटे रहना कौतूहल भरा है। लाइव हिन्दुस्तान इस घटना की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। हम केवल वायरल वीडियो को रिपोर्ट कर रहे हैं।

Share:

  • अनोखा फैशन : फटी पुरानी शर्ट की लाखों में डील से हैरान रह गए लोग, पहनने लायक तक नहीं

    Fri Jan 3 , 2025
    नई दिल्‍ली। अनोखे फैशन (Love Stories) के जुनूनी लोगों की दुनिया में कमी नहीं है। कई लोग कुछ भी अजीबो-गरीब पहनने से परहेज नहीं करते। सोशल मीडिया (Social Media) पर इसी से जुड़ा एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। एक शख्स सड़क पर ऐसी स्वेटशर्ट बेचने निकला, जिसे देखकर शायद ही कोई खरीदे। स्वेटशर्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved