शिवपुरी। लोक कथाओं में नाग और नागिन (Naag and Naagin) की कई प्रेम कहानियां सुनने को मिलती हैं। इतना ही नहीं नाग और नागिन की प्रेम कहानियों (love stories) पर कई फिल्में भी बन चुकी हैं। भारतीय समाज में नाग और नागिन की कहानियां इस कदर प्रचलित हैं कि इनसे जुड़ी घटनाएं बरबस ही लोगों का ध्यान खींच लेती हैं। इससे मिलती जुलती एक घटना मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से सामने आई है। इसमें एक नाग की मौत के बाद नागिन मौके पर ही फन फैलाए डटी रहती है। इस घटना का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ग्राम छतरी के एक किसान के खेत में सफाई का काम चल रहा था। इस काम के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई थी। जेसीबी मशीन तेजी से काम कर रही थी। इसी दौरान जमीन के अंदर बिल में छिपे एक नाग नागिन का जोड़ा जेसीबी के फावड़े से लगकर बाहर आ गया। दुर्भाग्यवश, जेसीबी की चपेट में आकर नाग की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में नागिन भी गंभीर रूप से घायल हो गई।
एमपी के शिवपुरी जिले में नाग की मौत के बाद पास खड़ी नागिन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नाग की मौत एक जेसीबी की चपेट में आने से हुई बताई जा रही है। लोगों का कहना है कि नागिन करीब एक घंटे तक नाग की लाश के पास फन काढे बैठी रही। #MadhyaPradesh #Viralnews#SnakeViral pic.twitter.com/5cT3EVjjs8
— Krishna Bihari Singh (@KrishnaBihariS2) January 2, 2025
एमपी के शिवपुरी जिले में नाग की मौत के बाद पास खड़ी नागिन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नाग की मौत एक जेसीबी की चपेट में आने से हुई बताई जा रही है। लोगों का कहना है कि नागिन करीब एक घंटे तक नाग की लाश के पास फन काढे बैठी रही
सर्पमित्र सलमान पठान ने बताया कि नागिन के ठीक होते ही उसको जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया जाएगा। मौके पर मिले चिह्न देखकर लग रहा है कि ये नाग-नागिन वर्षों से साथ रह रहे थे। सर्दी का सीजन इन प्राणियों के लिए घातक होता है इस वजह से ये जमीन के अंदर, बिलों या दरारों में रहते हैं। नाग की मौत और नागिन के घायल होने की घटना दुखद है। नाग की मौत के बाद नागिन का मौके पर डटे रहना कौतूहल भरा है। लाइव हिन्दुस्तान इस घटना की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। हम केवल वायरल वीडियो को रिपोर्ट कर रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved