वैंकूवर (vancouver)। पिछले 24 घंटों से क्लार्क काउंटी और पोर्टलैंड-वैंकूवर मेट्रो क्षेत्र (Clark County and the Portland-Vancouver metro area) के लोगों को बर्फीले तूफान (snow storm) का सामना करना पड़ रहा है। बैंकूवर में सर्दी ने पिछले 33 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। बर्फबारी, ओलावृष्टि और तेज पूर्वी हवाओं की वजह से तापमान काफी नीचे चला गया है। न्यूनतम तापमान माइनस 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
वीगल ने कहा, बैंकूवर मेट्रो क्षेत्र में आज रात 10 बजे तक बर्फ गिर सकती है। लोगों को कई दिनों तक ठंड का सामना करना पड़ेगा। तापमान सामान्य से नीचे रह सकता है। वैंकूवर क्लीनिक ने कहा कि उसके रिज फील्ड और कैमास अर्जेंट केयर बंद हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved