img-fluid

बर्फीले तूफान ने उत्तरी यूरोप में मचायी तबाही, चार लोगों की मौत, जनजीवन अस्त-व्यस्त

February 01, 2022

हेलसिंकी। उत्तरी यूरोप (Northern Europe) में आए एक भीषण बर्फीले तूफान ‘मलिक’ (Severe snow storm ‘Malik’) के कारण कम से कम चार लोगों की मौत (four people died) हो गई। तूफान (snow storm) के चलते कई मकान और कारें क्षतिग्रस्त (cars damaged) हो गईं, कुछ पुलों को बंद कर दिया गया और हजारों घरों की बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई है। यह तूफान (snow storm) अब नॉर्डिक क्षेत्र (nordic region) की ओर बढ़ गया, जिसके चलते डेनमार्क, फिनलैंड, नॉर्वे और स्वीडन (Denmark, Finland, Norway and Sweden) में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश और बर्फबारी भी हुई।



मलिक तूफान ब्रिटेन से आने के बाद नॉर्डिक क्षेत्र और उत्तरी जर्मनी पहुंचा, जहां इसने संपत्ति और परिवहन के साधनों को भारी क्षति पहुंचाई। इस बर्फीले तूफान के कारण स्कॉटलैंड बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। ब्रिटेन में तूफान के कारण पेड़ गिरने से उत्तरी हिस्से में स्थित स्टैफोर्डशायर में नौ साल का एक बच्चा और 60 साल की महिला की जान चली गई।
स्कॉटलैंड में तेज हवाओं के कारण यातायात बाधित हो गया तथा हजारों मकानों में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई। डेनमार्क में तूफान की वजह से भारी बारिश हुई और शनिवार को कई पुलों को अस्थायी तौर पर बंद करना पड़ा। यहां तेज हवा की वजह से 78 साल की एक बुजुर्ग महिला गिर कर घायल हो गई और उसकी मौत हो गई। जर्मनी में तूफान की वजह से एक बिलबोर्ड गिरने से एक शख्स की जान चली गई।

Share:

  • Corona virus: डराने वाला है कोरोना से मौत का आंकड़ा, पिछले 24 घंटे में 1192 ने तोड़ा दम

    Tue Feb 1 , 2022
    नई दिल्‍ली । भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना (Corona) वायरस के नए मामलों में कमी देखी जा रही है, जहां 1,67,059 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, मौत के मामलों ने केंद्र सरकार की टेंशन बढ़ा दी है, जहां महामारी की चपेट में आने से 1192 लोगों ने दम तोड़ दिया. इस दौरान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved