img-fluid

बर्फबारी मचाएगी तबाही, कैलिफोर्निया में जमा देने वाले तूफान का अलर्ट

October 16, 2025

वाशिंगटन। कैलिफोर्निया में बर्फीले तूफान (Snow storm, California) की वजह से अलर्ट जारी किया गया है। नेशनल वेदर सर्विस (NWS) ने केंद्रीय सिएरा क्षेत्रों, जिसमें सिएरा नेवादा, (Sierra Nevada) नेवादा काउंटी और मोनो काउंटी शामिल हैं, के लिए यह अलर्ट जारी किया है। न्यूजवीक की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार की सुबह से ही अमेरिका के कई राज्यों में सर्द मौसम से जुड़े अलर्ट सक्रिय हो चुके हैं, और कुछ इलाकों में 18 इंच तक बर्फ गिरने का पूर्वानुमान है। एनडब्ल्यूएस के अनुसार, मध्य कैलिफोर्निया के सिएरा और नेवादा क्षेत्रों में भारी हिमपात की आशंका है।


एनडब्ल्यूएस ने बताया कि मध्य सिएरा में, खासकर आई-80 राजमार्ग के दक्षिणी हिस्से में 12 से 18 इंच तक मोटी बर्फबारी हो सकती है। एजेंसी के मुताबिक, बर्फ की ऊंचाई 5500 से 6500 फीट तक रहेगी, और सबसे ज्यादा हिमपात मंगलवार की शाम और रात में होने की संभावना है, जो बुधवार सुबह सूर्योदय तक कम हो जाएगा। एजेंसी ने चेतावनी दी है कि मध्य सिएरा के कुछ भागों में यात्रा बेहद कठिनाई भरी साबित हो सकती है। दूसरी तरफ, नेवादा के एल्को काउंटी में रूबी पर्वतमाला और पूर्वी हम्बोल्ट रेंज में 15 इंच तक भारी बर्फबारी का खतरा मंडरा रहा है।

एनडब्ल्यूएस की चेतावनी में कहा गया है कि एक तूफान मंगलवार दोपहर से बुधवार रात तक उत्तरी और मध्य नेवादा को प्रभावित करेगा, जिससे रूबी पर्वत और पूर्वी हम्बोल्ट रेंज में तगड़ा हिमपात होगा। एनडब्ल्यूएस का अनुमान है कि सीक्रेट पास से गुजरने वाला राज्य राजमार्ग 229, जो लामोइल घाटी तक जाता है, और रूबी पर्वत के दक्षिणी किनारे को पार करने वाला हैरिसन पास, बर्फ से पटे हो सकते हैं। इसी बीच, मोनो काउंटी में सिएरा क्रेस्ट के साथ 12 इंच तक बर्फ गिर सकती है।

एल्को, नेवादा के एनडब्ल्यूएस पूर्वानुमान केंद्र ने मंगलवार को ऐलान किया कि एक तूफान आज दोपहर से बुधवार रात तक उत्तरी और मध्य नेवादा पर छाएगा, जिससे कुछ जगहों पर बारिश भी हो सकती है। वहीं, व्योमिंग के एनडब्ल्यूएस रिवर्टन कार्यालय ने अगले 48 घंटों में भारी बारिश, गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की भविष्यवाणी की है। उनका कहना है कि बारिश और बर्फबारी का केंद्र मुख्य रूप से पश्चिमी व्योमिंग के ऊंचे इलाकों पर होगा।

Share:

  • डोनाल्ड ट्रंप को अब भी सता रही ब्रिक्स की टेंशन, बोले-डॉलर को कमजोर कर रहे ये देश

    Thu Oct 16 , 2025
    वाशिंगटन। भारत, रूस, चीन और ब्राजील (India, Russia, China, Brazil) जैसी दुनिया की मजबूत अर्थव्यवस्थाओं का मंच ब्रिक्स हमेशा से अमेरिका के लिए टेंशन की वजह रहा है। इससे डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अब भी उबर नहीं पाए हैं और उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि की है। उनका कहना है कि ब्रिक्स ब्लॉक डॉलर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved