img-fluid

उत्तरकाशी आपदा में अब तक 409 लोग रेस्क्यू किए गए, इन राज्यों के टूरिस्ट शामिल

August 07, 2025

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी (Uttarkashi) आपदा में इस समय की बड़ी खबर है। रेस्क्यू किए गए लोगों की संख्या के कयासों के बीच आपदा प्रबंधन ने अभी तक रेस्क्यू किए गए कुल लोगों का आधिकारिक आंकड़ा जारी किया है। आपदा प्रबंधन के सचिव ने डाटा जारी कर बताया कि 274 टूरिस्टों को रेस्क्यू करके गंगोत्री और आसपास के क्षेत्रों से सुरक्षित निकलकर हर्षिल पहुंचाया गया है। इन टूरिस्टों में गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, असम, कर्नाटक, तेलंगाना और पंजाब के लोग शामिल हैं। इसके अलावा 135 लोगों को हर्षिल से भी निकाल लिया गया है।

आपदा प्रबंधन ने बताया कि कुल 274 लोगों को खतरे वाली जगह से निकालकर हर्षिल में सुरक्षित पहुंचा दिया गया है। यहां उनके रुकने, खाने, रहने और मेडिकल की पूरी व्यवस्था है। जल्द ही सभी लोगों को हर्षिल से निकाला जाएगा। अभी तक 135 लोगों को रेस्क्यू करके सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। 100 लोगों को उत्तरकाशी और 35 लोगों को देहरादून भेजा गया है।


आपदा प्रबंधन ने बताया कि अभी तक 274 लोगों को गंगोत्री और आसपास के क्षेत्रों से हर्षिल लाया गया है। सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं। इनमें गुजरात के 131, महाराष्ट्र के 123, मध्य प्रदेश के 21, उत्तर प्रदेश के 12, राजस्थान के 6, दिल्ली के 7, असम के 5, कर्नाटक के 5, तेलंगाना के 3 और पंजाब का 1 टूरिस्ट शामिल है।

धराली और आसपास के क्षेत्रों में जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन विभाग, ITBP, NDRF, सेना समेत कई एजेंसियां रेस्क्यू अभियान में जुटीं हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार देर रात तक अधिकारियों के बैठक कर रेस्क्यू अभियान की समीक्षा की थी।

उत्तरकाशी के धराली में रेस्क्यू के लिए भारतीय सेना ने 24 से 48 घंटे के लिए रेस्क्यू अभियान चलाने की प्लानिंग कर ली है। जॉलीग्रांट में चिनूक और एमआई-17 हेलीकॉप्टर तैनात हैं। बताया कि इंजीनियरों, डॉक्टरों और बचाव एक्सपर्ट समेत 225 से ज्यादा सैनिक मैदान पर तैनात हैं। टेकला में एक रीको रडार टीम तैनात है और एक और रीको रडार को शामिल किया जा रहा है।

Share:

  • इंदौर में मानवता के सौदागरों का पर्दाफाश, मासूम बच्चों को बेचने वाले गैंग का भंडाफोड़

    Thu Aug 7 , 2025
    इंदौर। इंदौर (Indore) की रावजी बाजार थाना पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक शातिर गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो मासूम बच्चों को बेचने का काला कारोबार चला रही थी। इस गैंग में शामिल महिलाओं ने अपनी शातिर चालों से कई परिवारों को अपना शिकार बनाया था। पुलिस ने इस मामले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved