
अयोध्या: अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी, 2024 को राम मंदिर (Ram Temple) में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से भारत (India) और विदेशों (Abroad) से श्रद्धालुओं (Devotees) की भारी भीड़ पहुंच रही है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार (Goverment) ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, “प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अब तक 5.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालु मंदिर में दर्शन और पूजा के लिए पहुंचे हैं. भक्तों की बढ़ती हुई संख्या आम जनता तक ही सीमित नहीं है. 4.5 लाख वीआईपी, जिनमें केंद्रीय मंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री और मनोरंजन, व्यापार और खेल जगत की कई हस्तियां शामिल हैं, उन्होंने भी मंदिर में दर्शन किए हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने बयान में कहा, “अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मंदिर में आने वाले हर आगंतुक को चाहे वह आम श्रद्धालु हो या फिर वीआईपी हो, उन्हें एक सहज, सुविधाजनक और व्यवस्थित अनुभव मिले. राम मंदिर के भव्य निर्माण के बाद अयोध्या अब प्रमुख वैश्विक धार्मिक स्थान बना चुका है. तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने परिवहन संपर्कों को बेहतर बनाने और पहुंच को आसान करने के लिए कदम उठाए हैं.
बयान में कहा गया, “मंदिर के उद्घाटन समारोह में कई अंतरराष्ट्रीय विशिष्ट अतिथियों ने भाग लेकर अयोध्या के नए युग की शुरुआत की. उद्घाटन के बाद से कई राज्यपाल और विशिष्ट अतिथि अयोध्या में दर्शन के लिए अपने परिवारों के साथ कई बार आ चुके हैं. हाल ही में अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की है. अभिनेता गोविंदा भी दर्शन करने पहुंचे थे. अमिताभ बच्चन और सचिन तेंदुलकर अभिषेक समारोह में मौजूद थे.” संभागीय आयुक्त गौरव दयाल ने बताया, “प्रशासन सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार सभी आगंतुकों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित कर रहा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved