img-fluid

महाकुंभ में अब तक 61 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं – डीआईजी वैभव कृष्ण

February 23, 2025


महाकुंभ नगर । डीआईजी वैभव कृष्ण (DIG Vaibhav Krishna) ने कहा कि महाकुंभ में (In Mahakumbh) अब तक 61 करोड़ से अधिक श्रद्धालु (So far more than 61 Crore Devotees) स्नान कर चुके हैं (Have taken Bath) ।

वैभव कृष्ण ने कहा कि संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का 26 फरवरी को समापन होगा। श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। प्रशासन को उम्मीद है कि आगामी दिनों में इसमें और इजाफा होगा। स्नान करने का आखिरी सप्ताह होने के चलते मेला क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वैभव कृष्ण ने कहा कि महाकुंभ में अब तक 61 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। आज भी मेला क्षेत्र में स्नान करने वालों की संख्या अधिक है। महाकुंभ क्षेत्र में भीड़ और यातायात को अच्छी तरह से नियंत्रित किया गया है, साथ ही पुलिस मुस्तैदी से व्यवस्था को बेहतर करने में जुटी हुई है।

डीआईजी ने ट्रैफिक को लेकर की गई तैयारियों पर कहा, “महाशिवरात्रि के मद्देनजर महाकुंभ मेला क्षेत्र में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। हमारी यही कोशिश होगी कि संगम क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षापूर्वक स्नान कराकर उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जाए। पुलिस ने ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए गाड़ियों की पार्किंग के इंतजाम किए हैं, जो भी गाड़ी जिस रास्ते से आएगी, उसे नजदीकी पार्किंग में खड़ा कराया जा रहा है। महाकुंभ मेला क्षेत्र में किसी भी गाड़ी को लाने की इजाजत नहीं है। उन्हें सिर्फ पार्किंग में ही खड़ा किया जाएगा।”

मेला समापन की ओर बढ़ रहा है, लेकिन श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार महाकुंभ पहुंच रही है। ऐसे में रेलवे द्वारा भी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। रेलवे की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए 14 हजार से अधिक ट्रेनों का संचालन किया गया। इसमें 92 फीसदी ट्रेन मेल, एक्सप्रेस, सुपर-फास्ट, पैसेंजर और मेमू श्रेणी की रही हैं। जबकि 472 राजधानी और 282 वंदे भारत ट्रेन संचालित हुईं।

Share:

  • चंडीगढ़ में किसानों के कई अहम मुद्दों पर चर्चा की केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने

    Sun Feb 23 , 2025
    चंडीगढ़ । केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chauhan) ने चंडीगढ़ में (In Chandigadh) किसानों के कई अहम मुद्दों पर चर्चा की (Discussed many important issues of Farmers) । शिवराज सिंह चौहान और पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने किसानों के मुद्दों पर एक अहम बैठक की । […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved