img-fluid

दुर्ग में कोरोना से इतनी मौतें कि श्मशान में कम पड़ रही जगह, मर्च्यूरी भी फुल

April 03, 2021

दुर्ग। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग (Durg) जिले में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण अनकंट्रोल होते जा रहा है। आलम ये है कि श्मशान घाट में शवों के अंतिम संस्कार के लिए भी जगह कम पड़ रही है। बेकाबू होते कोरोना पर काबू पाने के लिए प्रशासन हर संभव कोशिश का दावा कर रहा है, लेकिन स्थिति फिलहाल नियंत्रण से बाहर ही नजर आ रही है।

बताया जा रहा है कि ये सारी मौतें बीते गुरुवार की शाम 4 बजे से शुक्रवार की सुबह 7 बजे के बीच हुईं। मिली जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल में इस समय हालत ऐसी है कि शव रखने की जगह नहीं है। आनन-फानन में शवों को अब प्रशासन ने इधर-उधर जलाना शुरू कर दिया है। दुर्ग कलेक्टर सर्वेश्वर भुरे का कहना है कि प्रशासन स्थिति पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। थोड़ी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है।

शवों के अंतिम संस्कार के इंतजाम
बताया जा रहा है कि दुर्ग के मुक्तिधामों में जगह की कमी के कारण प्रशासन अब 2 अन्य जगहों का चयन भी किया है, जहां शवों का अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन ने पहले नाईट कर्फ्यू का ऐलान किया, लेकिन अब दुर्ग में 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। इसके तहत सीमाएं सील करने की कवायद भी प्रशासन द्वारा शुरू कर दी गई है।

Share:

  • OMG : साल 2025 तक हर 10 में 6 लोगों की चली जाएगी नौकरी, फटाफट करें ये काम

    Sat Apr 3 , 2021
    नई दिल्ली। कोरोना महामारी (Corona virus Pandemic) के चलते दुनियाभर के लाखों-करोड़ों लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा। अब भी नौकरी पर संकट (Job loss) बरकार है। अब एक और चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (World Economic Forum) की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2025 तक हर 10 में 6 लोगों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved