img-fluid

तो झूठी थी जीनत-राज कपूर की लव स्टोरी? बोली-नहीं था रिलेशनशिप

June 17, 2025

मुंबई। बॉलीवुड की सीनियर एक्ट्रेस जीनत अमान (Zeenat Aman) इंडस्ट्री और सितारों के बारे में अपने विचार खुलकर सोशल मीडिया पर रखती हैं। एक हालिया इवेंट के दौरान जीनत अमान (Zeenat Aman) ने राज कपूर (Raj Kapoor) के साथ उनके विवादित बयान पर देव आनंद के बयान को लेकर प्रतिक्रिया दी। ‘गाइड’ फेम एक्टर देव आनंद ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में जीनत के प्रति उनके प्यार के बारे में खुलकर लिखा है। साथ ही साथ उन्होंने जीनत के राज कपूर के साथ रिश्ते के बारे में भी अपने विचार लिखे हैं।

राज और देव के साथ काम कर चुकी थीं जीनत
जीनत अमान ने राज कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ में प्यार किया था। साल 1978 में आई यह फिल्म काफी विवादों में रही थी। इस फिल्म के बाद जीनत के करियर का ग्राफ काफी तेजी से ऊपर गया था। देव आनंद ने अपनी फिल्म में जीनत से जुड़े जिन किस्सों का जिक्र किया है उनमें उनका ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ और ‘हरे कृष्णा हरे राम’ वाला वक्त शामिल था। जीनत अमान ने बताया कि ये सारी अफवाहें कहां से शुरू हुईं। उन्होंने कहा, “राज ने मुझे सत्यम शिवम सुंदरम के लिए साइन किया और मैं उनकी होने वाली हीरोइन के तौर पर वहां गई।”


जीनत अमान ने बताया कभी नहीं था रिलेशनशिप
जीनत अमान ने बताया, “मेरा कभी भी उनके साथ पर्सनल रिलेशन नहीं रहा, ना ही उससे पहले और ना ही उसके बाद। हमेशा ही हमारे बीच एक एक्टर-डायरेक्टर वाला रिश्ता था। वह अपने काम को लेकर बहुत पैशिनेट थे और मैं उनके काम को लेकर बहुत उत्साहित थी, लेकिन उन्होंने मुझसे कभी नहीं पूछा कि तुमने आज व्हाइट कलर क्यों नहीं पहना। बल्कि आप अगर चीजों को देखेंगे तो पाएंगे कि मैंने कभी भी उनके सेट या पार्टियों में व्हाइट आउटफिट नहीं पहना। ना ही उन्होंने कभी इस बारे में सवाल किया।”

देव आनंद के नजरिए को बताया बिलकुल गलत
जीनत अमान ने कहा कि मैं पूरे सम्मान के साथ कहना चाहूंगी कि एक कहानी बनाने में, थोड़ा छिपाते हुए उसे इंट्रेस्टिंग बनाने के लिए कुछ जुमले डाल देते हैं। जीनत अमान ने कहा, “अब मुझे देव साहब का नजरिया नहीं पता है। लेकिन मैं हक से कहती हूं कि बिलकुल गलत था, मैं अपनी किताब जरूर लिखूंगी। मैं देव साहब की बहुत तारीफ और इज्जत करती हूं, लेकिन यह सही नहीं था। देव आनंद ने अपनी किताब में लिखा है कि वह जीनत अमान से अपने प्यार का इजहार करने वाले थे, लेकिन राज कपूर और एक्ट्रेस की करीबियां देखकर उन्होंने अपना फैसला बदल दिया।

Share:

  • ईरान में लाइव न्यूज पढ़ रही थी एंकर, तभी इजरायल ने कर दिया हमला...

    Tue Jun 17 , 2025
    नई दिल्ली. इजरायली (Israeli) वायु सेना (Air Force) ने ईरान स्टेट ब्रॉडकास्टर एजेंसी IRIB के कार्यालयों पर तहरान में हवाई हमला किया है. इस हमले का वीडियो फुटेज भी सामने आया है, जिसमें हमले के वक्त का नजारा साफ देखा जा सकता है. इस हमले के बाद IRIB का प्रसारण बाधित हो गया और स्टूडियो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved