
उज्जैन। आर्थिक आधार पर आरक्षण की माँग को लेकर कश्मीर से कन्याकुमारी तक निकाली जा रही समरसता रथयात्रा कल उज्जैन पहुंची। इस अवसर पर क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि वे पूरे देश में सामाजिक समरसता स्थापित करने के लिए आखिरी सांस तक प्रयास करेंगे।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्रसिंह तंवर ने सोमवार को सामाजिक समरसता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक समरसता के लिए आरक्षण आर्थिक आधार पर किए जाने की मांग को लेकर संगठन के प्रत्येक पदाधिकारी आखरी सांस तक इसके लिए प्रयास करेंगे। जम्मू कश्मीर से निकाली गई रथयात्रा का उज्जैन में नगर आगमन हुआ। यात्रा में कैप्टन अजयपालसिंह चौहान, युवाविंग के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष शांतनुसिंह, पंजाब प्रदेशाध्यक्ष डिंपल राणा, मध्य प्रदेशाध्यक्ष रामवीरसिंह सिकरवार, अवधेश पुरी महाराज आदि ने संबोधित करते हुए एक स्वर में कहा कि राष्ट्रीय हित में यह आवश्यक है कि आरक्षण आर्थिक आधार पर हो।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय महामंत्री अनिलसिंह चंदेल ने की। कार्यक्रम का संचालन ठा.हरदयालसिंह एडवोकेट ने किया। स्वागत उद्बोधन जिलाध्यक्ष द्रुपदसिंह पंवार ने दिया। आभार शहर अध्यक्ष राजेंद्रसिंह राठौड़ ने माना। रथयात्रा चामुंडामाता चौराहे से विक्रम कीर्ति मंदिर तक वाहन रैली के रूप में निकाली गई जिसमें हाथी, घोड़े, बग्घी, दो पहिया, चौपहिया वाहनों के साथ डीजे, ढोल के साथ केसरिया पताका फहरा रही थी। यात्रा मार्ग में कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved