
नई दिल्ली (New Delhi)। अरहान खान के शो ‘डंब बिरयानी’ के पहले एपिसोड (episode)में सोहेल खान (sohail khan)और अरबाज खान (Arbaaz Khan)ने ढेर सारी बातें कीं। दोनों ने अरहान के साथ-साथ अरहान के दोस्तों को अपने एक्सपीरियंस के बारे में बताया और कई सारे किस्से शेयर किए। इस दौरान सोहेल ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड से जुड़ा एक किस्सा साझा किया। सोहेल द्वारा शेयर किए गए किस्से को सुनकर अरहान, अरबाज और अरहान के दोस्त जोर-जोर से हंसने लगे। पढ़िए सोहेल का ये मजेदार किस्सा।
सोहेल ने सुनाया मजेदार किस्सा
सोहेल ने अरहान को बताया, ‘मैं अपनी एक एक्स गर्लफ्रेंड के घर में डार्क रूम खेल रहा था। मैं वॉर्डरोब (अलमारी) में जाकर छिप गया। मेरी एक्स गर्लफ्रेंड की मम्मा भी उसी वॉर्डरोब में आकर छिप गईं। वॉर्डरोब के अंदर बहुत अंधेरा था। मुझे लगा मेरी एक्स गर्लफ्रेंड मेरे साथ आकर छिपी है।’ इतना सुनते ही सब हंसने लगे। सोहेल ने आगे कहा, ‘अंधेरा था…मुझे लगा मेरे साथ मेरी गर्लफ्रेंड है तो मेरे अंदर की फीलिंग्स बाहर आने लगीं।’
फिर क्या हुआ?
ये सुनते ही अरहान हंस-हंसकर लोट-पोट हो गया। सोहेल ने अपनी कहानी खत्म करते हुए कहा, ‘मैंने उन्हें किस कर दिया और फिर मुझे हंसने की आवाज आई। मुझे लगा मेरी गर्लफ्रेंड को मेरा किस पसंद आया। लेकिन, जब मैं वॉर्डरोब से बाहर आया और मैंने देखा कि वो मेरी गर्लफ्रेंड नहीं मेरी गर्लफ्रेंड की मम्मा हैं तो मैं बहुत जोर-जोर से हंसने लगा। सब आ गए और पूछने लगे कि क्या हुआ? क्या हुआ?’ किस्से के खत्म होते ही सब सोहेल का मजाक उड़ाने लगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved