उन्नाव (Unnao)। उन्नाव जिले के इंद्रानगर मोहल्ले (Indranagar locality of Unnao district) में एक फौजी ने पहली पत्नी की हत्या (wife murder) कर उसे घर में दफन कर दिया। शहर में ही रहने वाली मृतका की भांजी ने कोई संपर्क न होने पर आशंका जताते हुए पुलिस से शिकायत की। आरोपी पति (accused husband) को पुलिस ने ग्वालियर यूनिट जाकर पकड़ा तो मामले का खुलासा हुआ। कोतवाली पुलिस ने शव खुदवाकर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताया जा रहा है कि वारदात के बाद दूसरी पत्नी और बच्चों को लेकर ग्वालियर भाग गया। मृतका के भांजे की पत्नी ने 16 मई को कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
इसी दौरान ग्वालियर रेजीमेंट से सेना के अधिकारियों ने पुलिस को फोन कर हत्या की जानकारी दी। पुलिस आरोपी को ग्वालियर से लेकर आई और गुरुवार को गड्ढा खोदकर शव निकलवाया। आरोपी से हत्या की वजह को लेकर पूछताछ चल रही है।
बीघापुर कोतवाली क्षेत्र के गांव धौलपुर निवासी रामलखन सिंह सेना में नायक के पद पर तैनात है। वर्तमान में तैनाती ग्वालियर रेजीमेंट में है। उसका इंद्रानगर में भी मकान है। यहां पहली पत्नी संतोष कुमारी (48) रहती हैं। राम लखन एक से 14 मई तक की छुट्टी लेकर घर आया था। उसके साथ दूसरी पत्नी व तीन बच्चे भी आए थे। 11 मई की रात रामलखन का संतोष से विवाद हुआ था। 12 मई की रात रामलखन ने संतोष की गला दबाकर हत्या कर दी और अगले दिन फरार हो गया था। 17 मई को देर शाम ग्वालियर रेजीमेंट से पुलिस को सूचना दी गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved