
मालेगांव। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक बार फिर सेना भर्ती अग्निवीर योजना पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि एक तो हम चीन को मुंह तोड़ जवाब देने की बात करते हैं, वहीं अग्निवीर जैसी योजना लाते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि सिर्फ 4 साल की ट्रेनिंग से सैनिक नहीं बन जाते। चीन में सेना में भर्ती होने पर युवाओं को 8 से 10 साल की ट्रेनिंग दी जाती है। उसके बाद उन्हें सेना में प्रवेश मिलता है, जबकि हम मात्र कुछ दिनों की ट्रेनिंग के बाद 4 साल के लिए कैसे युवाओं को सेना में प्रवेश दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना में भर्ती की अवधि बढ़ाई जानी चाहिए।
नाथ-दिग्गी से मिलेंगे
राहुल गांधी आज मालेगांव में मध्यप्रदेश की यात्रा को लेकर आज प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। दोपहर बाद राहुल से होने वाली मुलाकात के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, अरुण यादव और राहुल सिंह भी साथ होंगे। यहां यात्रा को अंतिम रूप दिया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved