
नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने हाल ही में पीएम मोदी (PM Modi) की तारीफ करते हुए एक लेख लिखा था, जो सोमवार को एक अखबार में प्रकाशित हुआ था। इसको लेकर कांग्रेस के अंदर मतभेद (Contraindications) की बात सामने आई है। खुद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने शशि थरूर को लेकर चुटकी ली है। खरगे ने कहा, ‘मुझे अंग्रेजी समझ में नहीं आती। उनकी भाषा पर बहुत अच्छी पकड़ है, इसलिए हमने उन्हें CWC सदस्य नियुक्त किया है। हमने भारतीय सेना (Indian Army) को अपना समर्थन दिया। हमने कहा कि राष्ट्र पहले है। लेकिन कुछ लोग मानते हैं कि मोदी पहले हैं।’
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ‘भाजपा हमारी ‘संविधान बचाओ यात्रा’ से घबरा गई है। 50 साल पहले के आपातकाल की बात कर रहे हैं। जो लोग अपने कार्यकाल में कुछ नहीं कर सके। जिनके पास बेरोजगारी, महंगाई और नोटबंदी के मुद्दों पर कोई जवाब नहीं है। वे झूठ को छिपाने के लिए आज ये नाटक (आपातकाल के 50 साल पूरे होने को ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मनाना) कर रहे हैं।’
खरगे की चुटकी के बीच शशि थरूर ने एक्स पर एक पोस्ट भी किया। इस पोस्ट में उन्होंने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें लिखा है, ‘उड़ने के लिए अनुमति ना मांगो। पंख तुम्हारे हैं और आसमान किसी का नहीं।’ थरूर के इस पोस्ट की सियासी गलियारों में काफी चर्चा हो रही है और लोग आशंका जता रहे हैं कि क्या थरूर का कांग्रेस से मोह भंग हो गया है?
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved