
नई दिल्ली । पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि एक तरफ हमारा देश(Our country), हमारे युवा (Our youth), भारत (India) के लिए नई सिद्धियां प्राप्त कर रहे हैं, जीत का गोल (Victory goal) कर रहे हैं तो वहीं देश में कुछ लोग(Some people) ऐसे भी हैं जो राजनीतिक स्वार्थ (Political selfishness) में सेल्फ गोल (Self-goal) करने में जुटे हैं। देश क्या चाहता है, देश क्या हासिल कर रहा है, देश कैसे बदल रहा है इससे इनको कोई सरोकार नहीं है।
पीएम मोदी ने कहा कि यही 5 अगस्त है जब भारतीयों ने सैकड़ों साल बाद भव्य राम मंदिर के निर्माण की तरफ पहला कदम रखा। आज अयोध्या में तेजी से राम मंदिर का निर्माण हो रहा है और आज ही ओलंपिक के मैदान पर देश के युवाओं ने हॉकी के अपने गौरव को फिर स्थापित करने की तरफ बड़ी छलांग लगाई है ।
उन्होंने कहा कि आज की ये 5 अगस्त की तारीख बहुत विशेष बन गई है। ये 5 अगस्त ही है, जब 2 साल पहले देश ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को और सशक्त किया था। 5 अगस्त को ही, आर्टिकल-370 को हटाकर जम्मू कश्मीर के हर नागरिक को हर अधिकार, हर सुविधा का पूरा भागीदार बनाया गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved