img-fluid

‘कुछ राजनेता फायदे के लिए महिलाओं को करते हैं अपमानित’, सिंगर सोना महापात्रा ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

February 21, 2024

नई दिल्ली: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार (20 फरवरी) को भारत जोड़ों न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra( के दौरान राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने अभिनेत्री ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) का जिक्र किया. इसको लेकर अब मशहूर सिंगर सोना महापात्रा (Sona Mohapatra) ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

उन्होंने बुधवार (21 फरवरी) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐश्वर्या राय के समर्थन में पोस्ट किया. महापात्रा ने कहा कि सेक्सिस्ट की आड़ में कुछ राजनेता लाभ पाने के लिए अपने भाषणों में महिलाओं को अपमानित करते हैं? प्रिय राहुल गांधी यकीनन किसी ने आपकी मां (सोनिया गांधी), बहन (प्रियंका गांधी) को इसी तरह अपमानित किया है और आपको बेहतर ढंग से पता होना चाहिए कि ऐश्वर्या राय बहुत सुंदर डांस भी करती हैं.


एक्स यूजर पर भड़की महापात्रा
इतना ही अन्य ट्वीट में सोना ने एक एक्स यूजर की क्लास लगाई, जिसने लिखा था कि तवायफ की तरह डांस करना खूबसूरत है??? कहा थैंक गॉड उसने (ऐश्वर्या राय) ओडिसी डांस करने की कोशिश नहीं की. इस पर सोना महापात्रा ने जवाब देते हुए लिखा- मूर्ख अनपढ़… आम्रपाली, बरनी, पुरसती से लेकर उमराव जान तक, भारतीय इतिहास में ऐसी तवायफें रहीं है जो अपनी कला के लिए पूजनीय थीं.

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
दरअसल, राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा को दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि क्या आपने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा देखी? क्या आपने कोई ओबीसी या एसटी/एससी चेहरा देखा? इसमें अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या बच्चन (ऐश्वर्या राय) और पीएम नरेंद्र मोदी शामिल हुए थे, लेकिन हमने उन लोगों को नहीं देखा जो वास्तव में देश को चलाते हैं.

Share:

  • कनाडा ने पहले भारत पर लगाया आरोप, अब कहा- निज्जर के सहयोगी के घर हमले में विदेशी हाथ नहीं

    Wed Feb 21 , 2024
    डेस्क: कनाडाई सरकार ने जानकारी साझा करते हुए बताया है कि खालिस्तानी समर्थक नेता हरदीप सिंह निज्जर के सहयोगी पर हुए हमले में कोई विदेशी हस्तक्षेप नहीं हुआ है. बीते मंगलवार (20 फरवरी 2024) को कनाडाई कानून प्रवर्तन द्वारा एक विज्ञप्ति जारी किया गया. इस विज्ञप्ति में रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस की सरे टीम द्वारा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved