
इंदौर।ज्योतिषी (Astrologer) के घर हुई डेढ़ लाख की डकैती के मामले में पुलिस (Police) ने बदमाशों को मकान देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया, जबकि जांच में पता चला है कि गिरोह के ज्यादातर बदमाश छोटे-मोटे काम करने वाले हैं। कोई ठेला लगाता है तो कोई मजदूरी करता है। प्रमुख आरोपी उन्हें पैसे का लालच देकर लाया था।
कुछ दिन पहले भोलाराम उस्ताद मार्ग (Bholaram Ustad Marg) वाले ज्योतिषी जयप्रकाश वैष्णव (Jaiprakash Vaishnav) के घर डकैती हुई थी। आरोपी महिलाओं को बंधक बनाकर डेढ़ लाख रुपए लेकर चंपत हो गए थे। उन्हें खबर थी कि घर में नौ करोड़ रुपए हैं। मामले में पुलिस (police) आरोपियों तक पहुंच गई है। डकैतों को मकान मुहैया करवाने वाले जाकिर निवासी खजराना को पुलिस (police) ने गिरफ्तार कर लिया है। उससे मिली जानकारी के अनुसार बाकी के छह आरोपी देहात क्षेत्र के हैं। इनमें फईम प्रमुख है। उसका आपराधिक रिकॉर्ड है। एसपी महेशचंद्र जैन ने बताया कि सभी आरोपियों के बारे में जानकारी मिल गई है। जल्द ही पुलिस उन्हें पकड़ लेगी। जांच में पता चला है कि बाकी के सभी आरोपी छोटे-मोटे काम करते हैं। कोई ठेला लगाता है तो कोई मजदूरी करता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved