img-fluid

देवास BNP फर्जीवाड़ा: परीक्षा किसी और ने दी, कोई और करता रहा नौकरी, 3 साल बाद टेक्नीशियन की खुली पोल

July 27, 2025

नई दिल्‍ली । मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh)के देवास (Dewas)में स्थित बैंक नोट प्रेस(bank note press) में भर्ती और नौकरी (Job)करने का बड़ा फर्जीवाड़ा(big fraud) सामने आया है. बीएनपी हेड क्वार्टर से बीएनपी थाने पर फर्जी तरीके से नोकरी करने को लेकर एक शिकायत पुलिस के पास आया था. बताया गया कि एक युवक ने दूसरे युवक से एग्जाम दिलवाया और पास हो गया. अब 3 साल से बीएनपी में जूनियर टेक्नीशियन के पोस्ट पर काम कर रहा है. मामले में मुंबई से बीएनपी के महाप्रबंधक ने बीएनपी थाने पर शिकायती आवेदन देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

शिकायत में बताया गया कि बैंक में भर्ती का एग्जाम देने वाला और नौकरी करने वाला, दोनों अलग शख्स है. बैंक नोट प्रेस के महाप्रबंधक ने मामले की शिकायत की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. माना जा रहा है कि इस केस में कई और चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं.

फोटो से हुआ मामले का खुलासा


नौकरी करने वाला युवक सरवन कुमार की जगह दीपक कुमार नाम के युवक ने ibps की एग्जाम 2021 में दी थी. आवेदन के अनुसार सरवन कुमार ने 15000 रुपये भी युवक को एग्जाम देने के लिए दिए थे. जब पूरा मामला जांच में आया तब बैंक नोट प्रेस के अधिकारियों के होश उड़ गए. जांच किए जाने पर सामने आया कि एग्जाम देने आए युवक का चेहरा नौकरी कर रहे युवक के चेहरे से मेल नहीं खा रहा था, जो 3 सालों से बीएनपी में नौकरी कर रहा है. मामले की भनक किसी को भी कानों कान नहीं लगी. सरवन ने एग्जाम देने के रुपये भी दीपक को दिए थे. इस फर्जीवाड़े में ओर भी बड़े खुलासे हो सकते है.

मामले में बीएनपी थाना टीआई अमित सोलंकी में बताया कि ibps का एग्जाम दीपक कुमार नाम के युवक ने दिया था. उसकी जगह बीएनपी में सरवन कुमार नाम का युवक नौकरी कर रहा था. युवक 2021 में भर्ती हुआ था जो की यहां फर्जी तरीके से नौकरी कर रहा था. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आपको बता दें कि देवास के बैंक नोट प्रेस एक ऐसा नोट प्रेस संस्थान है जहां 20 से लेकर 500 तक के नोट छापे जाते है. यह इकाई वर्तमान में 20 रुपये, 50 रुपये, 100 रुपये और 500 मूल्य के बैंक नोटों का मुद्रण कर रही है.

Share:

  • वॉर 2 में कितनी फीस ले रहे ऋतिक,जूनियर एनटीआर, कियारा, जानिए

    Sun Jul 27 , 2025
    मुंबई। वॉर 2 (War 2) आने वाली है जिसमें जूनियर एनटीआर, ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी (NTR, Hrithik Roshan and Kiara Advani) लीड रोल में हैं। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला। यश राज फिल्म्स की इस मूवी को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। अब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved