img-fluid

कहीं भीषण गर्मी तो कहीं गरज-चमक के साथ बारिश…, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

June 12, 2025

नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department- IMD) ने अगले सात दिनों के लिए पूरे देश में वर्षा, गरज-चमक, तेज़ हवाओं और भीषण गर्मी (Extreme heat.) को लेकर व्यापक चेतावनी जारी की है। देश के दक्षिण, पश्चिम, उत्तर, पूर्व और पूर्वोत्तर हिस्सों में अलग-अलग मौसम गतिविधियां (Weather activities) देखने को मिलेंगी।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान में ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल 12–15 जून तक तेज हवाएं चलने की संभावना है। इस दौरान हवा की रफ्तार 40-50 किमी/घंटा तक रह सकती है। इन इलाकों में बिजली गिरने की भी संभावना है। इसके अलावा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार में 50-60 किमी/घंटा की तेज हवाओं के साथ तूफानी मौसम की संभावना है।


मौसम विभाग ने कहा है कि हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में 13–17 जून तक गरज-चमक और 50-70 किमी/घंटा तक तेज हवाएं चल सकती हैं। उत्तराखंड में 12–17 जून तक अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विभाग ने कहा है कि केरल, कर्नाटक और लक्षद्वीप में अगले 7 दिनों तक लगातार हल्की से मध्यम बारिश। वहीं, तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में 12–13 जून तक गरज-चमक और 30-50 किमी/घंटा की तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना। इन इलाकों में 12–15 जून तक 50-60 किमी/घंटा की मजबूत सतही हवाएं चल सकती हैं।

आईएमडी के मुताबिक, गोवा और महाराष्ट्र में 14 जून तक तक भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान 30-40 किमी/घंटा की हवाओं के साथ बारिश होगी। अगले 7 दिनों तक नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल, असम, मेघालय में गरज-चमक और 30–40 किमी/घंटा की हवाओं के साथ वर्षा की संभावना है।

हीटवेव की भी चेतावनी
मौसम विभाग का कहना है कि जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में 14 जून तक लू चलने की संभावना है। हिमाचल, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 13 जून तक ऐसी स्थिति रह सकती है। बिहार, असम और मेघालय को 12 जून तक उमस भरी गर्मी सताएगी।

Share:

  • Three tests conducted to find out whether Sonam is pregnant or not, now the police will take the accused to the crime scene...

    Thu Jun 12 , 2025
    Shillong. A special investigation team of Meghalaya Police carrying arrested Sonam Raghuvanshi, one of the five accused in the murder case of Indore businessman Raja Raghuvanshi, reached Shillong around midnight. Giving this information on Wednesday, a senior official said that the team will visit the crime scene in Sohra for investigation and connect the links […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved