
डेस्क: सलमान खान (Salman Khan) की निजी जिंदगी हमेशा सुर्खियों में रही है. हालांकि उनके कुछ पुराने रिश्ते (Old Relationships) ऐसे भी रहे, जिसके चलते वह खूब विवादों में घिरे रहे हैं. सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली (Somi Ali) अक्सर सुपरस्टार के खिलाफ बातें करती हुई नजर आती हैं. सोमी खुलकर सलमान पर गंभीर आरोप लगाती हैं. अब एक बार फिर से उन्होंने एक वीडियो के जरिए एक्टर पर उन्हें धमकाने (Intimidation) और उनका पीछा ना छोड़ने का आरोप लगाया है.
दरअसल एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सोमी काफी गुस्से में सलमान पर आरोप लगा रही हैं. उनका कहना है कि सलमान ने उन्हें किसी अनजाने नंबर से फोन किया और धमकाते हुए कहा कि उनके साथ ठीक नहीं होगा, अगर उन्होंने उनके खिलाफ कुछ भी कहा तो. इसके अलावा वह उनपर बॉलीवुड से बॉयकॉट करवाने का भी इल्जाम लगा रही हैं.
सोमी ने अपने वीडियो में कहा, “सलमान खान, मेरी जिंदगी से जाने के बाद भी वह मुझे अकेला नहीं छोड़ रहा है. वो मुझे 2025 में भी बुली कर रहा है. मेरे एक्स बॉयफ्रेंड सलमान खान ने मुझे एक अनजाने नंबर से फोन किया और कहा कि अगर तुमने कुछ भी मेरे खिलाफ बोला, तो देखना मैं तुम्हारे साथ क्या करता हूं. और उसने किया भी. उसने मुझे बॉलीवुड से बॉयकॉट करवाया. बॉलीवुड से कोई भी मुझे बात नहीं करता है. हर दोस्त मुझसे दूर भागता है और अब हॉलीवुड में भी उसने ऐसा ही किया है.”
सोमी ने अपनी बात को पूरा करते हुए आगे कहा कि ये आदमी अपनी टीआरपी, अपनी रेटिंग्स और लगभग अपना सबकुछ खो चुका है और अब मेरी लाइफ से जाने के बाद भी ये मुझे अकेला नहीं छोड़ रहा है और मुझे बुली कर रहा है. मैं इस आदमी से ब्रेकअप कर लिया था, क्योंकि 1998 में उसने मुझे चीट किया था. ये 2025 में भी दुबई जाकर मेरे परिवार से मिलता है और ये सबकुछ वह जानकर करता है, इसलिए नहीं क्योंकि उसे चिंता है. इसलिए ताकि वह मेरी फीलिंग्स को हर्ट कर सके.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved