img-fluid

Somvati Amavasya 2023: कल है सोमवती अमावस्‍या, इस तरह करें पूजा, पूरी होगी हर मनोकामना

February 19, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। सनातन पंचांग (Sanatan Panchang) के अनुसार फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि यानी 20 फरवरी सोमवार को सोमवती अमावस्या (somvati amavasya ) रहेगी। हिन्दू धर्म में इस दिन का विशेष महत्व माना गया है। शास्त्रों में सोमवती अमावस्या पर गंगा या अन्य पवित्र नदियों (holy rivers) में स्नान करने का विशेष महत्व बताया गया है। मान्यता है कि इस दिन पवित्र नदी में स्नान करने से व्यक्ति को पापों से मुक्ति मिलती है और दान करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। कई तरह की वस्तुओं का दान किया जाता है। आइए जानें सोमवती अमवास्या के दिन किन 5 चीजों के दान से पितरों (fathers) को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद पाया जा सकता है।

अमावस्या पर पीपल पूजा का महत्व
पीपल के पेड़ में त्रिदेवों का वास होता है.
जड़ में जल और दूध चढ़ाना चाहिए और फिर फूल, अक्षत, चंदन आदि से पूजा करनी चाहिए.
पीपल के पेड़ की 108 परिक्रमा धागे से करनी चाहिए.
पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाना चाहिए.
इसके बाद दान करना भी शुभ माना जाता है.
इन नियमों का पालन करने से पितृ दोष, गृह दोष और शनि दोष दूर होते है, परिवार में शांति बनी रहती है.


सोमवती अमावस्या पर पूजन विधि
सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान आदि कर लें.

इस दिन पवित्र नदी में स्नान व सूर्यदेव को अर्घ्य दिया जाता है.

सोमवती अमावस्या के दिन गंगा स्नान का अधिक महत्व है. इसलिए गंगा स्नान जरूर करें.

अगर आप स्नान करने के लिए बाहर नहीं जा पा रहे हैं तो घर में ही नहाने के पानी में थोड़ा सा गंगाजल डालकर नहा लें.

भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा.
सोमवती अमावस्या के दिन सुहागिनें पीपल के वृक्ष की पूजा करती हैं.

सोमवती अमावस्या के दिन भगवान शंकर की विधिवत पूजा की जाती है, मान्यता है कि भगवान शिव की पूजा करने से चंद्रमा मजबूत होता है.

इस दिन गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए.

पितरों का तर्पण करना चाहिए और मोक्ष की कामना करनी चाहिए.

पूजा-पाठ के बाद किसी गरीब या जरूरतमंद को भोजन या वस्त्र दान करना चाहिए.

इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करना भी शुभ माना जाता है.

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के उद्देश्‍य से पेश की गई है हम इन पर किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते हैं. इन्‍हें अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.

Share:

  • दुखद: मशहूर कॉमेडियन मायिलसामी का हार्ट अटैक से निधन, साउथ इंडस्ट्री को फिर लगा झटका

    Sun Feb 19 , 2023
    डेस्क। साउथ फिल्म इंडस्ट्री से फिर एक बुरी खबर सामने आ रही है। तमिल के मशहूर कॉमेडियन मायिलसामी का निधन हो गया है। टॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता और नेता नंदामुरी तारक रत्न के निधन के तुरंत बाद साउथ इंडस्ट्री के लिए यह दूसरा बड़ा झटका है। कॉमेडियन मायिलसामी 57 साल के थे और हार्ट अटैक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved