img-fluid

पिता इरफान खान के जन्मदिन पर भावुक हुए बेटे बाबिल, शेयर किया पोस्ट

January 07, 2021

दिवंगत अभिनेता इरफान खान का पिछले साल यानी 29 अप्रैल, 2020 को न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी से 54 साल की उम्र में निधन हो गया। इरफान खान आज हमारे बीच नहीं है, लेकिन अपने शानदार अभिनय की बदौलत उन्होंने दर्शकों के दिलों पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है उसके लिए उन्हें आज भी याद भी याद किया जाता है। आज इरफान खान का जन्मदिन है और इस खास मौके पर उनके बेटे बाबिल ने सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाला वीडियो पोस्ट शेयर किया है। इस वीडियो में इरफान खान अपनी पत्नी सुतापा और उनके छोटे बेटे अयान भी दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए बाबिल ने लिखा-‘आप कभी जन्मदिन या फिर शादी जैसी चीजों के सेलिब्रेशन को लेकर कभी बहुत महत्व नहीं देते थे। इसीलिए मैं कभी किसी का जन्मदिन याद नहीं रखता क्योंकि आपने कभी मेरा जन्मदिन याद नहीं रखा या न ही मुझे प्रोत्साहित किया कि मैं आपके बर्थडे को याद रखूं। हमारे लिए जन्मदिन भी हर दिन की तरह ही एक सामान्य दिन हुआ करता था। हम हर दिन को ही सेलिब्रेट करते थे। इस मौके पर मां हम दोनों को ही याद दिलाती थी, लेकिन आज मैं आपके जन्मदिन को कोशिश करके भी भूल नहीं पा रहा। आज आपका बर्थडे है बाबा।’

बाबिल का यह पोस्ट काफी भावुक कर देने वाला है। सोशल मीडिया पर उनका यह पोस्ट वायरल हो रहा है। बाबिल अक्सर इरफान खान को लेकर पोस्ट साझा करते रहते हैं। इरफान खान का निधन मनोरंजन जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। आज उनके जन्मदिन पर उनके तमाम चाहनेवाले उन्हें बहुत याद और मिस कर रहे हैं।

Share:

  • एएफसी एशियन कप 2023 का आयोजन 16 जून से

    Thu Jan 7 , 2021
    कुआलालंपुर। एएफसी एशियन कप 2023 का आयोजन 16 जून से 16 जुलाई, 2023 तक चीन के दस शहरों में किया जाएगा। एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) और स्थानीय आयोजन समिति (एलओसी) ने गुरुवार को उक्त जानकारी दी। टूर्नामेंट के 18वें संस्करण में एशिया की शीर्ष 24 राष्ट्रीय टीमें एशियाई फुटबॉल के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved