श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर (Sheopur) में प्रेमिका और उसके बेटे द्वारा मां के प्रेमी की हत्या (Murder of Lover) करने की खबर सामने आई है। हत्या के बाद मां-बेटा प्रेमी की लाश को घर में छोड़कर फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंचे युवक के परिजनों ने आरोपी मां-बेटे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। घटना विजयपुर के अगरा थाना इलाके के चेंटीखेड़ा गाँव की है।
जानकारी के मुताबिक मृतक युवक संजय कुशवाह और आरोपी महिला 10 सालों से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे। दोनों पति-पत्नी की तरह चेंटीखेड़ा गांव में रह रहे थे। महिला और उसके प्रेमी के बीच कुछ समय से झगड़ हो रहे थे। इन झगड़ों की वजह, प्रेमी द्वारा शराब का नशा करना था।
हत्या के दिन शराब पीने को लेकर एक बार फिर झगड़ा हुआ तो महिला के बेटे ने आपा खो दिया और अपनी मां के प्रेमी के सिर पर डंडा मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी माँ और बेटा गाँव से फरार हो गए। हत्या की जानकारी मिलते ही अगरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए विजयपुर अस्पताल लेकर पहुंची।
कुछ घंटो की तलाशी के बाद अगरा थाना पुलिस ने प्रेमी युवक की हत्या करने वाली महिला और उसके बेटे को पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि संजय की मौत सिर में चोट लगने से हुई है। अगरा थाना प्रभारी सुमेर सिंह धाकड़ ने बताया कि मृतक के भाई दर्शन सिंह कुशवाह की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। सुनील और उसकी मां रामपति बाई के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर दोनों को विजयपुर कोर्ट में पेश किया गया। वहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved